कोरोनावायरस महामारी (Coronavirus Pendamic) की वजह से गुरुवार को दो बीएसएफ जवानों की मौत हो गई. कुल 41 नए मामले भी सामने आए हैं और अब तक कुल 191 बीएसएफ जवान संक्रमित हो चुके हैं. डायरेक्टर जनरल ने इन जवानों की मृत्यु पर दुख प्रकट किया है.
ज़्यादातर जवान पुलिस के साथ कानून व्वयस्था ड्यूटी पर थे. अधिकतर जवान असिम्प्टोमैटिक थे, यानी उनमें पहले कोरोना के कोई लक्षण नहीं थे. जो भी इन मरीजो के संपर्क में आये है उनको क्वारंटीन कर दिया गया है. कोरोना को लेकर जारी सारे दिशा-निर्देशों का पालन बीएसएफ द्वारा किया जा रहा है.
बताते चले कि देश के अलग-अलग राज्यों में बीएसएफ के जवानों में कोरोना के संक्रमण पाए जाने के बाद उन्हें अस्पतालों में भर्ती करा दिया गया है. बुधवार को राजस्थान के जोधपुर से बीएसएफ के 30 जवानों के कोरोनावायरस से संक्रमित होने की खबर आई थी. बता दें कि ये जवान दिल्ली में तैनात थे और उन्हें जोधपुर स्थित क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था.
वहीं, कोरोना मुक्त होने के बाद बुधवार रात राज्य में कोरोना के एक साथ सबसे ज्यादा मामले सामने आए. भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात बीएसएफ के 22 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए. यह जानकारी मिलने के बाद राज्य में हड़कंप मच गया.
अंबस्सा स्थित बीएसएफ की 138वीं बटालियन के इन जवानों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अब तक फोर्स के 62 जवान इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. त्रिपुरा का धलाई जिला पिछले हफ्ते तक ग्रीन जोन में था, जवानों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद इसे रेड जोन में तब्दील कर दिया गया है.
22 बीएसएफ जवानों के संक्रमित पाए जाने के बाद त्रिपुरा पूर्वोत्तर में सबसे ज्यादा कोरोना के मामलों वाला राज्य बन गया है. इतनी बड़ी संख्या में जवानों के संक्रमित मिलने पर राज्य सरकार ने बीएसएफ से इसकी जांच करने को कहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं