विज्ञापन
This Article is From Aug 17, 2015

मुंबई : दिनदहाड़े अश्लील हरकत का ट्वीट हुआ वायरल, पुलिस को करनी पड़ी मशक्कत

मुंबई : दिनदहाड़े अश्लील हरकत का ट्वीट हुआ वायरल, पुलिस को करनी पड़ी मशक्कत
फाइल फोटो
मुंबई: दिनदहाड़े अश्लील हरकत के एक ट्वीट ने सोमवार को दिन भर मुंबई पुलिस को काम पर लगाए रखा। ट्वीट के वायरल होते ही पुलिस आरोपी और पीड़ित महिला दोनों की तलाश में भटकती रही।

हुआ यह कि एक विदेशी महिला ने ट्वीट कर कोलाबा में दिनदहाड़े एक युवक पर अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया। सबूत के तौर पर उसने उस शख्स का फोटो भी टैग किया था, लेकिन पुलिस थाने में शिकायत दर्ज नहीं कराई। देखते ही देखते उसका ट्वीट वायरल हो गया।

पुलिस को पता चला तो उसने पीड़ित और आरोपी दोनों की तलाश शुरू की। देर शाम तक आरोपी का तो पता नहीं चला, लेकिन पीड़ित महिला का पुलिस ने पता लगा लिया। वह एक अंतरराष्ट्रीय कंपनी में काम करती है। बमुश्किल पुलिस उस तक पहुंच पाई और उसे शिकायत दर्ज कराने के लिए मना पाई। पुलिस सूत्रों के मुताबिक पीड़ित महिला मंगलवार को कोलाबा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराएगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Tweet, Valgur, अश्लील हरकत, दिनदहाड़े, कोलाबा, मुंबई, विदेशी महिला, Obscene Acts, मुंबई पुलिस