विज्ञापन
This Article is From Feb 04, 2021

TRP घोटाला : बार्क के पूर्व सीईओ ने सुप्रीम कोर्ट में लगाई जमानत याचिका, SC ने टाली सुनवाई

मुम्बई पुलिस की अपराध शाखा ने पार्थो दासगुप्ता को पिछले साल 24 दिसंबर में टीआरपी मामले में गिरफ्तार किया था.

TRP घोटाला : बार्क के पूर्व सीईओ ने सुप्रीम कोर्ट में लगाई जमानत याचिका, SC ने टाली सुनवाई
बार्क (BARC) के पूर्व सीईओ पार्थो दासगुप्ता.
नई दिल्ली:

टीआरपी घोटाले में आरोपी बार्क (BARC) के पूर्व सीईओ पार्थो दासगुप्ता ने मेडिकल आधार पर जमानत पर रिहा करने की अर्जी सुप्रीम कोर्ट में लगाई है. हालांकि, सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने मामले की सुनवाई टाल दी क्योंकि पक्षकार की ओर से अनुरोध किया गया था. पार्थो दासगुप्ता टीआरपी घोटाले (TRP Scam) के मुख्य आरोपियों में से है. दासगुप्ता (Partho Dasgupta) ने स्वास्थ्य संबंधित परेशानियों का हवाला देते हुए जेल से बाहर निकालने की गुहार लगाई है.

बता दें, दासगुप्ता को बीमारी के इलाज के लिए मुंबई के जे जे अस्पताल में दाखिल कराया गया था. इसके बाद ही जमानत पर रिहा करने के लिए अर्जी लगाई गई है. हालांकि, एक जमानत अर्जी बॉम्बे हाईकोर्ट के सामने भी लगाई गई है. 

रवीश का ब्लॉग : भारत माता की जय के पवित्र नारे को अर्णब गोस्वामी से बचाइये

बंबई उच्च न्यायालय ने टेलीविजन रेटिंग प्वाइंट (टीआरपी) के कथित फर्जी घोटाले में आरोपी ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल (बार्क) के पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी पार्थो दासगुप्ता की अर्जी पर सुनवाई नौ फरवरी के लिए स्थगित कर दी है. दासगुप्ता ने यह दलील देते हुए जमानत का अनुरोध किया था कि इस मामले में अन्य सभी आरोपी जमानत पर बाहर हैं. 

TRP SCAM: पुलिस ने कहा-रेटिंग में गड़बड़ी करने के लिए अर्नब गोस्वामी ने BARC के पूर्व CEO को लाखों रुपये दिए

मुम्बई पुलिस की अपराध शाखा ने उन्हें पिछले साल 24 दिसंबर में टीआरपी मामले में गिरफ्तार किया था. मंगलवार को दासगुप्ता के वकीलों ने अदालत से कहा कि बार्क के पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी को मेरूदंड की समस्या है और उन्हें चिकित्सकीय देखरेख की जरूरत है.

Video : रवीश कुमार का प्राइम टाइम: न्यूज मीडिया में टीआरपी का फर्जीवाड़ा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com