TMC सांसद डेरेक ओ'ब्रायन हुए कोरोनावायरस से संक्रमित, खुद को आइसोलेट किया

डेरेक ओ'ब्रायन ने ट्वीट किया, ‘कोविड से संक्रमित हूं और हल्के लक्षण हैं. घर पर पृथक-वास में हूं. पिछले तीन दिन में अगर आप मेरे संपर्क में आए हैं और आपको लक्षण हैं तो कृपया चिकित्सकीय परामर्श लें.'

TMC सांसद डेरेक ओ'ब्रायन हुए कोरोनावायरस से संक्रमित, खुद को आइसोलेट किया

TMC सांसद डेरेक ओ'ब्रायन कोविड पॉजिटिव हुए. (फाइल फोटो)

कोलकाता:

देश में कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के बीच तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डेरेक ओ'ब्रायन के भी कोविड पॉजिटिव (Derek O'Brien Covid Positive) होने की पुष्टि हुई है. टीएमसी से राज्यसभा में सांसद ओ'ब्रायन ने मंगलवार को ट्विटर के जरिए जानकारी देते हुए कहा कि उनकी जांच में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है और अभी वह घर पर पृथक-वास में हैं. उन्होंने पिछले तीन दिन में अपने संपर्क में आए लोगों से अनुरोध किया है कि लक्षण दिखने पर वह चिकित्सकीय परामर्श लें.

ओ'ब्रायन ने ट्वीट किया, ‘कोविड से संक्रमित हूं और हल्के लक्षण हैं. घर पर पृथक-वास में हूं. पिछले तीन दिन में अगर आप मेरे संपर्क में आए हैं और आपको लक्षण हैं तो कृपया चिकित्सकीय परामर्श लें.'

बता दें कि महाराष्ट्र कांग्रेस की नेता और राज्य की शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ भी आज कोविड पॉजिटिव निकली हैं. गायकवाड़ ने भी एक ट्वीट कर कहा कि 'आज मुझे पता चला है कि कल शाम लक्षण दिखाई देने के बाद आज मेरा कोरोना टेस्ट पॉजिटिव निकला है. मेरे लक्षण अपेक्षतया थोड़े हल्के हैं. मैं ठीक हूं और मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है. मेरा आग्रह है कि जो लोग मुझसे पिछले कुछ दिनों में मिले हैं, एहतियातन अपना टेस्ट करा लें.'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

ध्यान देने वाली बात ये है कि गायकवाड़ अभी सोमवार को यानी कल ही महाराष्ट्र विधानसभा के शीतकालीन सत्र में शामिल हुई थीं.