भोपाल:
मध्य प्रदेश के दतिया जिले में स्विस महिला से हुए गैंगरेप के मामले की आज से सुनवाई शुरू हो रही है। इस मामले में बलात्कार के चार और लूट के दो आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई है।
बीते 16 मार्च को 29 साल की स्विस महिला अपने पति के साथ साइकिल से ओरछा से आगरा के रास्ते में थी और रात बिताने के लिए दतिया के करीब डेरा डाला था। तभी कुछ लोगों ने उन पर हमला बोल दिया और महिला के साथ बलात्कार किया। आरोपियों ने महिला के पति की बुरी तरह पिटाई की तथा लैपटॉप और दूसरे कीमती सामान लूट लिए।
बीते 16 मार्च को 29 साल की स्विस महिला अपने पति के साथ साइकिल से ओरछा से आगरा के रास्ते में थी और रात बिताने के लिए दतिया के करीब डेरा डाला था। तभी कुछ लोगों ने उन पर हमला बोल दिया और महिला के साथ बलात्कार किया। आरोपियों ने महिला के पति की बुरी तरह पिटाई की तथा लैपटॉप और दूसरे कीमती सामान लूट लिए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
दतिया गैंगरेप, स्विस महिला गैंगरेप, स्विस महिला बलात्कार, मध्य प्रदेश, Datia Gangrape, Swiss Woman Gangrape, Madhya Pradesh Rape