सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर आज क्या हलचल है, किसने क्या ट्वीट किया, कौन सा मुद्दा तेज रहा, इस लेख में आपको ट्विटर के जरूरी अपडेट्स देने की कोशिश की जा रही है. देश के अहम और आपके सरोकार के मुद्दों पर अहम टिप्पणियों और बहसों को यहां समेटने की कोशिश कर रहे हैं.
- AIMIM के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने की घोषणा, उनकी पार्टी पूरे देश में लड़ेगी चुनाव.
भारत के मुस्तक़बिल को लेकर मजलिस के पास भी एक विज़न है।हमारी ज़िम्मेदारी है कि हम अपने पैग़ाम को जनता तक पहुँचाएं, और ये सिर्फ अवाम का हक़ है कि वो हमें अपनाए या न अपनाएं।
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) July 2, 2021
पहले भी कहा था, अब भी कह रहे हैं, मजलिस चुनाव लड़ेगी। देश के हर कोने में लड़ेगी। बार बार लड़ेगी इंशा'अल्लाह।
- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री आज कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर भड़के नजर आए.
राहुल गांधी ने वैक्सीन की खरीद को लेकर कहा था कि जुलाई आ गई लेकिन वैक्सीन नहीं आई. इसपर स्वास्थ्य मंत्री ने भड़कते हुए कहा कि उन्होंने कल ही इसपर 'आंकड़े साझा किए थे, लेकिन लगता है कि राहुल गांधी पढ़ते नहीं हैं या समझते नहीं हैं.'
Just yesterday, I put out facts on vaccine availability for the month of July.
— Dr Harsh Vardhan (@drharshvardhan) July 2, 2021
What is @RahulGandhi Ji's problem ?Does he not read ?
Does he not understand ?
There is no vaccine for the virus of arrogance and ignorance !!@INCIndia must think of a leadership overhaul ! https://t.co/jFX60jM15w
- वैक्सीन के ही मुद्दे पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी अप्रत्यक्ष रूप से राहुल गांधी पर हमला बोला.
अज्ञानता को समाप्त करने के लिए कोई वैक्सीन नहीं बनी है।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 2, 2021
रोज देश में इतनी बड़ी संख्या में वैक्सीन लग रही हैं, फिर भी कुछ लोगों को लगता है कि टीकाकरण हो ही नहीं रहा, तो इसका कोई इलाज नहीं किया जा सकता। pic.twitter.com/KcZlK1bBEV
- तेलुगु देशम पार्टी के अध्यक्ष एन चंद्रबाबू नायडु ने ट्वीट कर ब्रिटिश अरबपति रिचर्ड ब्रैन्सन के साथ स्पेसशिप में स्पेस जा रही तेलुगु मूल की शिरीशा बांडला को बधाई दी.
Indian-origin women continue to break the proverbial glass ceiling and prove their mettle. On July 11th, @SirishaBandla with Telugu roots is set to fly to space aboard VSS Unity with @RichardBranson and the team marking the dawn of the new space age, making all Indians proud! pic.twitter.com/oecuztDRBe
— N Chandrababu Naidu (@ncbn) July 2, 2021
- मायावती ने समाजवादी पार्टी पर हमला बोला.
2. इसीलिए आगामी यूपी विधानसभा आमचुनाव अब यह पार्टी किसी भी बड़ी पार्टी के साथ नहीं बल्कि छोटी पार्टियों के गठबंधन के सहारे ही लड़ेगी। ऐसा कहना व करना सपा की महालाचारी नहीं है तो और क्या है? 2/2
— Mayawati (@Mayawati) July 2, 2021
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं