नई दिल्ली:
गुरुवार को प्रकाशित सभी अख़बार बजट के सस्ते-महंगे ग्राफ और आयकर के हिसाब से पुते हुए हैं. अमर उजाला
जेब में आईं उम्मीदें शीर्षक से लिखता है कि सरकार ने कमजोर वर्ग को कर में राहत और बड़े अमीरों को आय पर सरचार्ज लगाकर दिखाने की कोशिश की है कि उसे कतार में खड़े अंतिम व्यक्ति की ज्यादा फिक्र है. ख़बर में तमाम विशलेषणों के साथ रेल बजट के बारे में भी विस्तार से बताया गया है. जनसत्ता में इस पर हैडिंद दी है कालेधन पर शिकंजा, चंदे पर चोट. दैनिक जागरण ने इसे फ्यूचर का बजट करार दिया है.
दैनिक भास्कर ने तो बजट पर अपने अख़बार नाम ही बजट भास्कर रखपर पेश किया है. लुभावने चित्रों के माध्यम से अखबार ने बजट का बहुत ही बारीकी से विशेलेषण पेश किया है. पत्र लिखता है, मैं पैनकार्ड धारक को 12,875 रुपये सालाना छूट का वचन देता हूं.
दैनिक जागरण ने बजट पर पूरा अखबार रंगा है. अंदर के पन्नों पर पत्र ने खबर लगाई है, गरीबी से मुक्ति का मोदी फार्मूला. इसमें पत्र ने दावा किया है कि सरकार की इस कोशिश से दूर होंगी गांव, गरीब और किसानों की दुश्वारियां.
जनसत्ता ने अपने खेल पन्ने पर भारत द्वारा इंग्लैंड को टी-20 में मात देने को प्रमुख ख़बर बनाया है. अखबार लिखता है चहल का कमाल, भारत ने जीती श्रृंखला. ख़बर में बताया गया है शानदार बल्लेबाजी की बदौलत भारत ने इंग्लैंड के सामने एक बड़ा स्कोर तो खड़ा किया ही साथ में गेंदबाजों ने भी अपनी तेज गेंदों के आगे अंग्रेजों की एक न चलने दी.
आज के समाचारों मे एक और ख़बर खूब चर्चा में है, वह है दिल्ली के विधायक द्वारा सामूहिक विवाह में शादी करना. आम आदमी पार्टी के करोल बाग से विधायक विेशेष रवि ने देश की राजनीति के सामने नजीर पेश की है. उन्होंने सामूहिक विवाह में अग्नि के फेरे कर बिना दान-दहेज और किसी दिखावे के बिना शादी की. अमर उजाला ने इस पर लिखा है सामूहिक विवाह में विधायक ने लिए फेरे.
जेब में आईं उम्मीदें शीर्षक से लिखता है कि सरकार ने कमजोर वर्ग को कर में राहत और बड़े अमीरों को आय पर सरचार्ज लगाकर दिखाने की कोशिश की है कि उसे कतार में खड़े अंतिम व्यक्ति की ज्यादा फिक्र है. ख़बर में तमाम विशलेषणों के साथ रेल बजट के बारे में भी विस्तार से बताया गया है. जनसत्ता में इस पर हैडिंद दी है कालेधन पर शिकंजा, चंदे पर चोट. दैनिक जागरण ने इसे फ्यूचर का बजट करार दिया है.
दैनिक भास्कर ने तो बजट पर अपने अख़बार नाम ही बजट भास्कर रखपर पेश किया है. लुभावने चित्रों के माध्यम से अखबार ने बजट का बहुत ही बारीकी से विशेलेषण पेश किया है. पत्र लिखता है, मैं पैनकार्ड धारक को 12,875 रुपये सालाना छूट का वचन देता हूं.
दैनिक जागरण ने बजट पर पूरा अखबार रंगा है. अंदर के पन्नों पर पत्र ने खबर लगाई है, गरीबी से मुक्ति का मोदी फार्मूला. इसमें पत्र ने दावा किया है कि सरकार की इस कोशिश से दूर होंगी गांव, गरीब और किसानों की दुश्वारियां.
जनसत्ता ने अपने खेल पन्ने पर भारत द्वारा इंग्लैंड को टी-20 में मात देने को प्रमुख ख़बर बनाया है. अखबार लिखता है चहल का कमाल, भारत ने जीती श्रृंखला. ख़बर में बताया गया है शानदार बल्लेबाजी की बदौलत भारत ने इंग्लैंड के सामने एक बड़ा स्कोर तो खड़ा किया ही साथ में गेंदबाजों ने भी अपनी तेज गेंदों के आगे अंग्रेजों की एक न चलने दी.
आज के समाचारों मे एक और ख़बर खूब चर्चा में है, वह है दिल्ली के विधायक द्वारा सामूहिक विवाह में शादी करना. आम आदमी पार्टी के करोल बाग से विधायक विेशेष रवि ने देश की राजनीति के सामने नजीर पेश की है. उन्होंने सामूहिक विवाह में अग्नि के फेरे कर बिना दान-दहेज और किसी दिखावे के बिना शादी की. अमर उजाला ने इस पर लिखा है सामूहिक विवाह में विधायक ने लिए फेरे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं