नई दिल्ली:
दिल्ली से मंगलवार यानी मंगवार 17 जनवरी 2017 को प्रकाशित सभी प्रमुख हिंदी अखबारों ने समाजवादी पार्टी में मुलायम और अखिलेश के बीच जारी सिंबल की जंग में चुनाव आयोग के फैसले को प्रमुखता से छापा है. मुलायम गुट को निश्चित रूप से आयोग से करारा झटका लगा है.
आयोग ने पार्टी के चुनाव चिह्न 'साइकिल' अखिलेश के नेतृत्व वाली समाजवादी पार्टी को देने का फैसला सुनाया है. अमर उजाल ने इसी खबर को सुर्खी बनाते हुए लिखा है, "सपा और साइकिल अखिले की". अखबार ने अखिलेश के ट्वीट को जगह दी है, जिसमें लिखा है, "साइकिल चलती जाएगी, आगे बढ़ती जाएगी"
वहीं दिल्ली से ही प्रकाशित एक अन्य समाचार पत्र दैनिक भास्कर ने मुलायम सिंह की हार के कारण को लीड लगाया है. अखबार लिखता है, "अखिलेश 2 दिन में लाए 4716 एफिडेविट, मुलायम ने 8 दिन में एक भी नहीं दिया". एक तरह से देखा जाए तो मुलायम सिंह यह लड़ाई ढिलाई बरतने के कारण हारे है.
हालांकि, नवभारत ने सपा और साइकिल विवाद से अलग नवजोत सिंह सिद्धू को प्रमुखता के साथ पहले पेज पर जगह दी है. अखबार ने सिद्धू के कांग्रेस ज्वाइन करने पर उनके ही बयान "मैं पैदाइशी कांग्रेसी हूं, यह मेरी घर वापसी है" को लीड बनाया है.
दूसरी ओर दैनिक जागरण ने 'पिता से साइकिल रेस में जीते अखिलेश' शीर्षक से फ्रंट पेज की लीड बनाई है.
जनसत्ता ने भी अखिलेश-मुलायम की चुनाव चिह्न की लड़ाई को लीड बनाया है. अखबार ने हेडिंग दी है : 'साइकिल अखिलेश की..'
आयोग ने पार्टी के चुनाव चिह्न 'साइकिल' अखिलेश के नेतृत्व वाली समाजवादी पार्टी को देने का फैसला सुनाया है. अमर उजाल ने इसी खबर को सुर्खी बनाते हुए लिखा है, "सपा और साइकिल अखिले की". अखबार ने अखिलेश के ट्वीट को जगह दी है, जिसमें लिखा है, "साइकिल चलती जाएगी, आगे बढ़ती जाएगी"
वहीं दिल्ली से ही प्रकाशित एक अन्य समाचार पत्र दैनिक भास्कर ने मुलायम सिंह की हार के कारण को लीड लगाया है. अखबार लिखता है, "अखिलेश 2 दिन में लाए 4716 एफिडेविट, मुलायम ने 8 दिन में एक भी नहीं दिया". एक तरह से देखा जाए तो मुलायम सिंह यह लड़ाई ढिलाई बरतने के कारण हारे है.
हालांकि, नवभारत ने सपा और साइकिल विवाद से अलग नवजोत सिंह सिद्धू को प्रमुखता के साथ पहले पेज पर जगह दी है. अखबार ने सिद्धू के कांग्रेस ज्वाइन करने पर उनके ही बयान "मैं पैदाइशी कांग्रेसी हूं, यह मेरी घर वापसी है" को लीड बनाया है.
दूसरी ओर दैनिक जागरण ने 'पिता से साइकिल रेस में जीते अखिलेश' शीर्षक से फ्रंट पेज की लीड बनाई है.
जनसत्ता ने भी अखिलेश-मुलायम की चुनाव चिह्न की लड़ाई को लीड बनाया है. अखबार ने हेडिंग दी है : 'साइकिल अखिलेश की..'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अखबारों की खबरें, अखबारों की सुर्खियां, हिंदी अखबार, Top Headlines Of Hindi Newspapers, Hindi Newspapers Headlines, Hindi Newspapers