'न खींचों कमान, न तलवार निकालो, जब तोप मुकाबिल हो तब अखबार निकालो', किसी ने शायद सच ही लिखा है. अख़बार एक ऐसा माध्यम है, जिसकी मदद से देश को आज़ाद करवाया गया है, लोगों को सही सूचनाएं दी गई हैं. भारत में प्रेस के लिए कोई अलग से कानून नहीं है, इसलिए यहां सभी लोग पत्रकार हैं. देश में सभी लोगों को अख़बार की कीमत के बारे में पता है. यूं तो वर्तमान में कई अखबार और टीवी चैनल्स हैं, ऐसे में हम एक और जानकारी देने जा रहे हैं. दरअसल, बिहार के बांका, जिले के रहने वाले स्कूली छात्र भी अपना अख़बरा निकालते हैं, इसे संपादित करते हैं. सोशल मीडिया पर इन बच्चों का अखबार वायरल हो रहा है.
ट्वीट देखें
बिहार के बाँका में सरकारी स्कूल के बच्चों ने कमाल कर दिया। ये बच्चे ख़ुद अपनी अख़बार निकालते हैं, विद्यालय से जुड़ी हर खबर को छापते हैं। खबर लिखते हैं और आपस में ही संपादक भी चुन लेते हैं!
— Prashant Kumar (@scribe_prashant) December 2, 2022
पत्रकारिता सिर्फ़ दफ़्तर और स्टूडियो तक सीमित नहीं है अब! देश का हर नागरिक पत्रकार है! ✊ pic.twitter.com/b7gQmXZVOW
ट्वीट में प्राप्त जानकारी के अनुसार, ये बच्चे बिहार के बांका जिले के रहने वाले हैं. ये अपना एक अखबरा निकालते हैं. साथ ही साथ रोज छात्र इस अखबार के संपादक भी बनते हैं. सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि ये हैंडरिटेन अखबार हैं. इसमें सभी महत्वपूर्ण खबरें लिखी जाती हैं.
वायरल हो रहा ये अखबार सबसे अलग और अद्भुत है. इसे प्रशांत कुमार के ट्विटर यूज़र ने शेयर किया है. इस खबर को सोशल मीडिया पर काफी हिट्स् मिल चुके हैं. इस खबर को शेयर करते हुए जानकारी भी दी गई है. जानकारी में लिखा गया है- बिहार के बाँका में सरकारी स्कूल के बच्चों ने कमाल कर दिया. ये बच्चे ख़ुद अपनी अख़बार निकालते हैं, विद्यालय से जुड़ी हर खबर को छापते हैं. खबर लिखते हैं और आपस में ही संपादक भी चुन लेते हैं. पत्रकारिता सिर्फ़ दफ़्तर और स्टूडियो तक सीमित नहीं है अब! देश का हर नागरिक पत्रकार है!
इस खबर पर कई लोगों की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- ये बच्चे बड़े कमाल के हैं. वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- बहुत ही शानदार.
Bollywood Gold: Rajesh Khanna के इस गाने बिना अधूरी है बहन की शादी, जानें पूरी दास्तान
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं