नई दिल्ली:
रविवार 16 जनवरी 2017 को दिल्ली के प्रमुख हिंदी अखबारों ने पुणे वनडे में इंग्लैंड पर टीम इंडिया की शानदार जीत को लीड बनाया है. इसके अलावा सेना प्रमुख द्वारा सैनिकों के सोशल मीडिया पर शिकायत करने को लेकर चेतावनी वाली खबर को भी अखबारों ने प्रमुखता से पहले पन्ने पर जगह दी है. चुनाव आयोग समाजवादी पार्टी के चुनाव चिन्ह पर फैसला सुनाने वाला है, इस खबर को भी अखबारों ने जगह दी है. इसके अलावा नवजोत सिंह सिद्धू के कांग्रेस में शामिल होने की खबर भी पहले पन्ने पर है. अमर उजाला ने टीम इंडिया के मैच जीतने की खबर को लीड बनाया है. सेना दिवस के मौके पर आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत ने कहा है कि हाल ही में हमारे कुछ साथी सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर अपनी शिकायतें ज़ाहिर करते रहे हैं, मीडिया के समक्ष पेश कर रहे हैं. इसका असर सेना के वीर जवानों पर पड़ता है. अखबार ने उनके इस बयान को दूसरे नंबर पर जगह दी है. पूर्व बीजेपी नेता नवजोत सिंह सिद्धू के कांग्रेस में शामिल होने की खबर को अमर उजाला ने एंकर बनाया है. सेना प्रमुख की खबर को हिंदुस्तान ने लीड बनाया है. दिल्ली में स्कूल बच्चियों को यौन शोषण का शिकार बनाने वाले शख्स की गिरफ्तारी की खबर को भी अखबार ने प्रमुखता से जगह दी है. सपा में चुनाव चिन्ह को लेकर मचे घमासान की खबर भी पहले पन्ने पर है. चुनाव आयोग आज इसपर फैसला दे सकता है. आईआईटी में छात्राओं के लिए आरक्षण की सिफारिश की गई है. हिंदुस्तान ने इसे एंकर बनाया है. नवभारत टाइम्स ने अदालतों में लंबित मामलों की खबर को लीड बनाया है. इसके अलावा दिल्ली में यमुना नदी के पानी में अमोनिया की मात्रा खतरनाक स्तर तक बढ़ जाने की खबर को भी प्रमुखता से जगह दी गई है.
वहीं नवजोत सिंह सिद्धू आखिर कांग्रेस में शामिल हो ही गए, इस खबर को जागरण ने भी एंकर बनाया है.
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी उम्मीदवारों की संभावित लिस्ट की खबर को भी पहले पन्ने पर जगह दी गई है.
दैनिक जागरण ने भी टीम इंडिया की शानदार जीत की खबर को ही लीड बनाया है. दिल्ली में यमुना नदी के पानी में अमोनिया की बढ़ी मात्रा की खबर भी अखबार ने पहले पन्ने पर छापी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अखबारों की खबरें, अखबारों की सुर्खियां, हिंदी अखबार, Top Headlines Of Hindi Newspapers, Hindi Newspapers Headlines, Hindi Newspapers