पढ़ें 12 जनवरी 2017 के दिल्‍ली के प्रमुख हिंदी अखबारों की सुर्खियां

पढ़ें 12 जनवरी 2017 के दिल्‍ली के प्रमुख हिंदी अखबारों की सुर्खियां

नई दिल्‍ली:

गुरुवार 12 जनवरी 2017 के दिल्‍ली के प्रमुख हिंदी अखबारों ने राहुल गांधी द्वारा नोटबंदी को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधे जाने को सुर्खी बनाया है. 11 दिन की छुट्टी के बाद लौटे राहुल गांधी ने कहा कि जब कांग्रेस सत्ता में आएगी तभी लोगों के अच्‍छे दिन आएंगे.

 
dainik jagran 650

दैनिक जागरण ने भी राहुल गांधी की खबर को लीड बनाया है. इसके अलावा जागरण ने सहारा-बिड़ला डायरी मामले में सुप्रीम कोर्ट ने पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ जांच की मांग करने वाली याचिका खारिज करने की खबर को भी प्रमुखता से जगह दी है. मुलायम सिंह यादव द्वारा पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करने की खबर भी अखबार ने प्रमुखता से छापी है.
दिल्‍ली के उपमुख्‍यमंत्री मनीष सिसोदिया द्वारा केजरीवाल को पंजाब का भावी सीएम बताए जाने के बाद अरविंद केजरीवाल ने सफाई दी है. इस खबर को भी अखबार ने पहले पन्‍ने पर जगह दी है.
 
bhaskar 650

दैनिक भास्‍कर ने भी राहुल गांधी की खबर को लीड बनाया है. इसके अलावा बीएसएफ जवान द्वारा खाने की गुणवत्ता से जुड़े वीडियो के वायरल होने के बाद बीएसएफ द्वारा दी गई रिपोर्ट भी अखबार के पहले पन्‍ने पर है.
 
bhaskar 650

इसके अलावा भास्‍कर ने क्रेडिट स्‍कोर से जुड़ी अपनी खास खबर को एंकर बनाया है. इस खबर के अनुसार अब ब्‍याज दरें क्रेडिट स्‍कोर से तय होंगी.
 
navbharat times 650
नवभारत टाइम्‍स ने सहारा-बिड़ला डायरी मामले में पीएम मोदी के खिलाफ जांच नहीं करने के फैसले की खबर को लीड बनाया है.
 
navbharat times 650
इसके अलावा यूपी और पंजाब चुनावों को लेकर जारी राजनीतिक हलचल की खबर को अखबार ने दूसरे नंबर पर जगह दी है.
 
navbharat times 650

दाऊद इब्राहिम के शूटर मुन्‍ना झिंगाडा के प्रत्‍यर्पण पर चीन के अड़ंगे की खबर को भी अखबार ने पहले पन्‍ने पर जगह दी है.
 
hindustan 650
हिेंदुस्‍तान ने भी राहुल गांधी की खबर को लीड बनाया है.
 
hindustan 650
दिल्‍ली में बुधवार रहा सबसे सर्द दिन, इस खबर को हिंदुस्‍तान ने दूसरे नंबर पर जगह दी है.
 
hindustan 650
हिंदुस्‍तान अखबार में छपी मुलायम सिंह यादव की खबर.
 
amar ujala 650
अमर उजाला ने भी सहारा-बिड़ला डायरी मामले की खबर को लीड बनाया है.
 
amar ujala 650
इसके अलावा नोटबंदी के चलते विश्‍वबैंक ने भारतीय अर्थव्यवस्‍था की वृद्धि का अनुमान घटा दिया है, इस खबर को भी अमर उजाला ने प्रमुखता से छापा है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com