विज्ञापन
This Article is From May 16, 2016

गुड़गांव : 'ब्रिटेनिका' के अफसर ने बिल्डिंग से छलांग लगाकर जान दी

गुड़गांव : 'ब्रिटेनिका' के अफसर ने बिल्डिंग से छलांग लगाकर जान दी
गुड़गांव (गुरुग्राम): एनसाइक्लोपीडिया ब्रिटेनिका के एक शीर्ष अधिकारी विनीत विग ने  रविवार को गुड़गांव के एक अपार्टमेंट की 19वीं मंजिल से छलांग लगाकरआत्महत्या कर ली। इस अपार्टमेंट में वे रह रहे थे। पुत्र की मौत का समाचार सुनकर विग के पिता को हाई ब्लडप्रेशर और स्वास्थ्‍य संबंधी अन्य परेशानियों के कारण अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है।

ब्रिटेनिका के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर विग 47 वर्ष के थे और इससे पहले मशहूर आईटी कंपनी विप्रो के लिए काम कर चुके हैं। विग के परिवार में पत्नी और तीन बच्चे हैं। डीएलएफ फेस-2 स्टेशन के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्‍हें इस हादसे की सूचना रविवार सुबह 9 बजे के आसपास मिली। सुदीप सिंह ने बताया कि हमें उनकी जेब से एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें खुदकुशी के लिए कुछ निजी कारणों का जिक्र किया गया है। विग पिछले कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान चल रहे थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ब्रिटेनिका, शीर्ष अधिकारी, विनीत विग, गुड़गांव, छलांग लगाकर, आत्महत्या, पिता, हार्टअटैक, Britannica, Senior Executive, Vineet Whig, Gurgaon, Jumped, Suicide, Father, Heart Attack