दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक कार्यक्रम में भाषण दे रहे थे तभी कुछ लोगों ने जान बूझकर खांसना शुरू कर दिया. इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद थे और उन्हें बीच बचाव करना पड़ा. दिल्ली को दहलाने की साजिश रच रहे 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी मोदी सरकार के बारे में पता चला है कि उसने चार सालों में कुल 5245.73 करोड़ रुपये प्रचार-प्रसार में खर्च कर दिए हैं. वेस्टइंडीज के महान क्रिकेटर विवि रिचर्डस ने टीम इंडिया सहित कई देशों को विश्वकप की जीत का दावेदार बताया है. वहीं 'एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' का ट्रेलर इस समय चर्चा में है. पढ़ें आज की 5 बड़ी खबरें
दिल्ली में एक सरकारी कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के भाषण के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को हस्तक्षेप करना पड़ा.
VIDEO: जब 70 साल के केंद्रीय मंत्री ने 20 फीट की ऊंचाई से लगा दी छलांग
मोदी सरकार ने जब से 'हम फ़िट तो इंडिया फ़िट' अभियान का संदेश दिया है, तब से कई केंद्रीय मंत्री इसकी झलक दिखा चुके हैं
मोदी सरकार ने 4 साल में सरकारी योजनाओं के विज्ञापन पर खर्च किए 5245.73 करोड़मोदी सरकार (Modi Govt) ने अपने कार्यकाल में अब तक सरकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार में कुल 5245.73 करोड़ रुपये खर्च किए हैं.
विव रिचर्ड्स ने भारत के अलावा इन टीमों को बताया वर्ल्डकप-2019 में जीत का दावेदार
वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज विव रिचर्ड्स (Viv Richards) का नाम किसी परिचय का मोहताज नहीं है. उनकी छवि एक विस्फोटक बल्लेबाज की थी और अपनी बल्लेबाजी से किसी भी आक्रमण की धज्जियां बिखरने में सक्षम थे.
The Accidental Prime Minister को देख कन्फ्यूज हुईं अनुपम खेर की मॉम, बोलीं- बिट्टू तो पागल है...VideoThe Accidental Prime Minister Trailer: अनुपम खेर (Anupam Kher) ने अपने ट्वीटर एकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वे अपनी मॉम को 'द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर (The Accidental Prime Minister)' फिल्म का पोस्टर दिखाते हैं और उनकी मम्मी की बहुत ही मजेदार प्रतिक्रिया सामने आती है.
Top News @ 8AM:मुंबई में रिहायशी इमारत में लगी आग
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं