विज्ञापन
This Article is From Jul 21, 2016

अगर आप कल खबरें नहीं देख-पढ़ पाएं हैं तो जानिए पिछले 24 घंटे की 10 बड़ी खबरें...

अगर आप कल खबरें नहीं देख-पढ़ पाएं हैं तो जानिए पिछले 24 घंटे की 10 बड़ी खबरें...
नई दिल्‍ली: अगर आप बुधवार को किन्‍हीं कारण से खबरों की दुनिया से रूबरू नहीं हो पाएं हों तो यहां आपके लिए पेश हैं पिछले 24 घंटे की 10 बड़ी खबरें...

कश्मीर पर पाकिस्तान सरकार के 'काला दिवस' को लोगों से मिली बेहद ठंडी प्रतिक्रिया
लाहौर/इस्लामाबाद: पाकिस्तान सरकार की ओर से घाटी के लोगों के साथ एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए आयोजित ‘काला दिवस’ को लोगों की ठंडी प्रतिक्रिया मिली है। वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कहा कि कश्मीर भारत का आंतरिक मुद्दा नहीं है, और जनमत संग्रह कराने की मांग की।

जीएसटी पर पर्दे के पीछे बीजेपी-कांग्रेस की बातचीत जारी, अगले हफ्ते बिल आने की संभावना
नई दिल्ली: वस्तु एवं सेवा कर यानी जीएसटी विधेयक पर कांग्रेस और सरकार के बीच मतभेद कम करने और सहमति बनाने के प्रयास रंग लाते दिख रहे हैं। दोनों ही पक्ष बातचीत के मसौदे और समझौते के प्रारूप के बारे में चुप्पी साधे हुए हैं। ऐसी गोपनीयता बरतने के बारे में दलील है कि ब्योरा बाहर आने से बातचीत पटरी से उतर सकती है।

'संसद में सो नहीं रहे थे राहुल गांधी', कांग्रेस ने मायावती के बयान का खंडन किया
नई दिल्ली: कांग्रेस को इस बात पर सफाई देने को बाध्य होना पड़ा है कि संसद में बुधवार को गुजरात में दलितों पर हमले के मुद्दे पर बहस के दौरान राहुल गांधी सदन में सो नहीं रहे थे। टीवी कैमरों ने दिखाया कि राहुल गांधी बहस के दौरान सदन में अपने सिर को हाथ पर टिकाकर झुकाए हुए थे और उनकी आंखें बंद दिख रही थीं।

मायावती को अपशब्द कहने वाले दयाशंकर सिंह को बीजेपी ने निकाला, एफआईआर भी हुई दर्ज
नई दिल्ली: मायावती के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करने वाले दयाशंकर सिंह पर बेहद कड़ी कार्रवाई करते हुए बीजेपी ने उन्हें छह साल के लिए पार्टी से निकाल दिया है। प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने उन्हें पार्टी से बर्खास्त कर दिया। इससे कुछ घंटे पहले उन्होंने सिंह को सभी संगठनात्मक जिम्मेदारियों से मुक्त करने की घोषणा की थी।

बाबरी मस्जिद मामले के पैरोकार हाशिम अंसारी नहीं रहे, वो तो मंदिर भी चाहते थे और मस्जिद भी
नई दिल्ली: बाबरी मस्जिद के सबसे बुजुर्ग मुद्दई हाशिम अंसारी का निधन हो गया है। वह 96 साल के थे। उनका अंतिम संस्कार आज शाम अयोध्या में होगा। उन्होंने अयोध्या में मंदिर और मस्जिद अगल-बगल बनाने की पेशकश की थी। वे चाहते थे कि वहां सरकारी क़ब्ज़े वाली 67 एकड़ जमीन पर मंदिर और मस्जिद दोनों बन जाएं और उनके बीच एक 100 फ़ीट ऊंची दीवार बना दी जाए।

दलितों की पिटाई : राज्यसभा में दिखी कांग्रेस सांसदों और मायावती के बीच पहले बोलने की लड़ाई
नई दिल्ली: गुजरात में दलितों के कथित उत्पीड़न को लेकर कांग्रेस सहित विपक्षी दलों ने राज्यसभा में हंगामा किया। उच्च सदन की बैठक शुरू होने पर उप सभापति पी जे कुरियन ने आवश्यक दस्तावेज सदन के पटल पर रखवाए। इसके तत्काल बाद तृणमूल कांग्रेस कि डेरेक ओ ब्रायन ने गुजरात में दलितों के कथित उत्पीड़न का मुद्दा उठाया।

हैदराबाद में पिल्‍लों को जिंदा जलाने, कुत्ते को गोली मारने के भयावह वीडियो सामने आए
हैदराबाद: हैदराबाद में कुत्‍तों को बेहद क्रूरता से मारने के दो वीडियो सामने आए हैं। इनमें से एक वीडियो कुछ लड़कों द्वारा फ़िल्माया गया है, जिन्‍होंने तीन पिल्‍लों को आग के हवाले कर दिया और उन्‍हें एक साथ बांधने और आग की लपटों से ढंकने के लिए वे सूखी घास और टहनियों का इस्‍तेमाल कर रहे हैं। वीडियो में आग में जल रहे तीनों पिल्‍लों को बुरी तरह चिल्‍लाते हुए सुना जा सकता है।

यादें शेष : काश, मौत को 'डॉज' दे पाता ड्रिब्लिंग का उस्‍ताद शाहिद....
हॉकी के कई जानकार कहते हैं कि क़रीब सौ साल के हॉकी के खेल के इतिहास में शायद किसी ने मोहम्मद शाहिद से बड़ा ड्रिब्लर नहीं देखा. 1980 के ओलिंपिक खेलों के गोल्ड मेडल विजेता मो. शाहिद का बुधवार सुबह गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में इंतकाल हो गया. उन्हें आख़िरी विदाई उनके घर बनारस में दी जाएगी।

कर्नाटक : रजनीकांत की फिल्म कबाली के 5 स्टार होटल्स में स्क्रीनिंग को लेकर दुविधा बरक़रार
बेंगलुरु: दक्षिण भारत की फिल्मों के सुपर स्टार रजनीकांत की फिल्म कबाली को लेकर उनके फैंस के उत्साह को भुनाने के लिए पांच सितारा होटलों ने इसके ख़ास शोज का इंतज़ाम किया है। फ़िल्म कबाली शुक्रवार को रिलीज़ होने वाली है। दक्षिण भारत के तक़रीबन सभी शहरों में पहला शो सुबह 5 बजे के आसपास होगा औए पहले लगभग एक हफ्ते के सभी टिकट्स रजनी फैन क्लब ने खरीद लिए हैं और इस फिल्म के टिकट्स काफी महंगे बिके हैं।

पीएम मोदी के दौरे से पहले गोरखपुर को तोहफा, एम्स स्थापित करने को कैबिनेट की मंजूरी
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गोरखपुर दौरे के दो दिन पहले कैबिनेट ने वहां नया अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) स्थापित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। प्रधानमंत्री शुक्रवार को वहां एक जनसभा को संबोधित करने वाले हैं। बुधवार को प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में ये फैसला लिया गया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
टॉप न्‍यूज, टॉप 10 न्‍यूज, दिन भर की बड़ी खबरें, Top News, Top 10 News, Big News Of The Day
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com