 
                                            अमेरिका के न्यूयॉर्क में मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) को स्वच्छ भारत अभियान के लिए 'ग्लोबल गोलकीपर्स अवॉर्ड' से नवाजा गया. ये पुरस्कार उन्हें बिल एवं मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन की ओर से दिया गया है. इस दौरान पीएम मोदी ने स्वच्छता के महत्व को लेकर चर्चा की. इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने मंगलवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) को ह्यूस्टन में हुए भव्य 'हाउडी मोदी' (Howdy Modi) कार्यक्रम के दौरान खींची गई दोनों की फ्रेम की हुई तस्वीर भेंट की. दोनों नेताओं के बीच यहां संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र से इतर हुई बैठक में यह तस्वीर भेंट की गई. बॉलीवुड जगत की बात करें तो काले हिरण के शिकार मामले में अदालत की सुनवाई का सामना कर रहे अभिनेता सलमान खान (Salman khan) को सोशल मीडिया वेबसाइट फेसबुक के माध्यम से मौत की धमकी मिली है. फेसबुक पेज पर दी गई इस धमकी को गैरी शूटर नाम के एक अकाउंट ने पोस्ट किया था. आइए आपको एक क्लिक में बताते हैं आज की प्रमुख खबरें...
दिल्ली के किराएदारों के लिए AAP सरकार का बड़ा ऐलान, बिजली बिल को लेकर दी बड़ी राहत
दिल्ली चुनाव (Delhi Election) से पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने किराए पर रहने वाले लोगों के लिए एक बड़ी राहत देने की घोषणा की है. किराएदारों को भी अब 200 यूनिट बिजली पर छूट मिलेगी. दिल्ली में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसकी घोषणा की. मुख्यमंत्री ने कहा कि कोई भी किराएदार अब दो डॉक्यूमेंट देकर बिजली कनेक्शन अपने नाम लगा सकता है. इस योजना को 'मुख्यमंत्री किराएदार बिजली मीटर योजना' के नाम से जाना जाएगा. 
इमरजेंसी में करना है कॉल तो अब आपको 100 की जगह डायल करना होगा ये नंबर
देश की राजधानी दिल्ली में यदि कोई आपातकालीन स्थिति में इमरजेंसी कॉल करना है तो अब 100 नंबर की जगह नया नंबर आ चुका है. बुधवार से इमरजेंसी नंबर 112 कर दिया गया है. पुलिस, एम्बुलेंस या फिर फायर समेत इमरजेंसी सेवाओं के लिए आपको 100 नंबर की जगह 112 नंबर पर कॉल करना होगा. फिलहाल अभी 100 नंबर कुछ दिनों तक के लिए चलता रहेगा, जबकि तक कि 112 नंबर पूरी तरह से लोगों की जानकारी तक न पहुंच जाए.
इमरान खान बोले - कश्मीर को लेकर मोदी पर कोई दबाव नहीं, पाकिस्तान नाकाम रहा : 
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कबूल किया कि उनका देश कश्मीर मुद्दे का अंतरराष्ट्रीयकरण करने की कोशिशों में नाकाम रहा, और वह इस मुद्दे को लेकर 'अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने उन्हें निराश किया है...'
'स्वच्छ भारत अभियान' के लिए पीएम मोदी को बिल गेट्स ने दिया 'ग्लोबल गोलकीपर्स अवार्ड'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अमेरिका के न्यूयॉर्क में मंगलवार को स्वच्छ भारत अभियान के लिए 'ग्लोबल गोलकीपर्स अवॉर्ड' से नवाजा गया. ये पुरस्कार उन्हें बिल एवं मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन की ओर से दिया गया है. ये पुरस्कार उन्हें खुद बिल गेट्स ने प्रदान किया है. इस दौरान पीएम मोदी ने स्वच्छता के महत्व को लेकर चर्चा की. पीएम मोदी ने कहा कि भारत ने स्वच्छता की दिशा में कीर्तिमान स्थापित किया है और WHO के मानकों को पूरा करते हुए देश को लगभग 100 प्रतिशत खुले में शौच मुक्त बनाया है.
पीएम मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप को गिफ्ट की हाउडी मोदी कार्यक्रम के दौरान खींची गई दोनों की तस्वीर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi)  ने मंगलवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) को ह्यूस्टन में हुए भव्य 'हाउडी, मोदी' (Howdy Modi) कार्यक्रम के दौरान खींची गई दोनों की फ्रेम की हुई तस्वीर भेंट की. दोनों नेताओं के बीच यहां संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र से इतर हुई बैठक में यह तस्वीर भेंट की गई. मोदी और ट्रंप  ने रविवार को ह्यूस्टन में 50 हजार से अधिक भारतीय-अमेरिकियों को संबोधित किया था. प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया, "ह्यूस्टन की यादें, जहां इतिहास बना. प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को हाउडी मोदी कार्यक्रम की फ्रेम की हुई एक तस्वीर भेंट की." तस्वीर में दोनों नेता हजारों भारतीय-अमेरिकियों के बीच मंच पर खड़े हुए दिखाई दे रहे हैं. राष्ट्रपति ट्रंप ने इसके लिये मोदी को धन्यवाद दिया.
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को मिली जान से मारने की धमकी
काले हिरण के शिकार मामले में अदालत की सुनवाई का सामना कर रहे अभिनेता सलमान खान (Salman khan) को सोशल मीडिया वेबसाइट फेसबुक के माध्यम से मौत की धमकी मिली है. फेसबुक पेज पर दी गई इस धमकी को गैरी शूटर नाम के एक अकाउंट ने पोस्ट किया था. 'सोपू' नामक ग्रुप पर पोस्ट किए गए हिंदी में लिखे संदेश में सलमान को चेतावनी दी गई है कि वह भारतीय कानून से तो बच सकते हैं लेकिन बिश्नोई समुदाय के कानून से नहीं. वहीं पुलिस ने कहा कि वे मामले की जांच कर रहे हैं.
चिन्मयानंद पर रेप का आरोप लगाने वाली छात्रा अरेस्ट, परिवार बोला- पुलिस आई और जबरन उठाकर ले गई
भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री चिन्मयानंद पर रेप का आरोप लगाने वाली कानून की छात्रा को जबरन वसूली के मामले में गिरफ्तार किया गया है. मंगलवार को ही कोर्ट ने उसकी गिरफ्तारी से राहत की याचिका पर सुनवाई के लिए सहमत हो गई थी. पीड़िता को बुधवार सुबह पुलिस उसके घर से उठा ले गई थी. परिवार ने आरोप लगाया कि पुलिस उनके घर पर आई और उसे घर से जबरन घसीटकर ले गई.
जैश रच रहा बड़े हमले की साजिश, PM मोदी, गृहमंत्री और NSA निशाने पर, अनुच्छेद 370 हटाने का लेना चाहते हैं बदला
आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद भारत में बड़े हमले को अंजाम देने की साजिश रच रहा है. इसको लेकर सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया है. अलर्ट के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra modi), गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल आतंकी संगठन के निशाने पर हैं. इसके अलावा देशभर के 30 शहर और कई एयरपोर्ट्स भी निशाने पर हैं.
19 साल के लड़के ने क्लासमेट से किया रेप, अल्पसंख्यक आयोग ने बताया 'लव-जेहाद' 
केरल से रेप की एक हैरान करने वाली घटना सामने आई हैं, यहां एक 19 साल के लड़के ने अपनी ही क्लासमेट के साथ रेप किया. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. घटना कोझिकोड जिले की है. दोनों ही छात्र पॉलिटेक्निक कॉलेज में पढ़ते हैं. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. 
यूपी में दरिंदगी: बाइक से गर्दन बांध 15 KM तक घसीटा, शव से गायब मिला एक पैर, सिर में लगी थी गोली
नृशंसता का वीभत्सतम रूप उस समय सामने आया, जब मंगलवार को मेरठ में 21-वर्षीय एक युवक की गर्दन मोटरसाइकिल से बांधकर उसे 15 किलोमीटर से भी ज़्यादा दूरी तक घसीटा गया. युवक के शरीर में गोली का भी एक घाव मिला, और बहुत लम्बी दूरी तक घसीटे जाने की वजह से उसका एक पांव गायब मिला. पुलिस ने कहा कि फिलहाल यह निश्चित रूप से नहीं बताया जा सकता कि युवक मुकुल कुमार को बांधकर घसीटे जाने से पहले उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी या नहीं.
J&K के लिए पाकिस्तान ड्रोन से भेज रहा हथियारों का जखीरा, 10 बार पार की सीमा, हर बार बचकर निकला
पंजाब में एक बड़े आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ करने के दो दिन बाद ही पंजाब पुलिस ने एक और बड़ा खुलासा किया है. पंजाब पुलिस ने दावा किया है कि पाकिस्तान ने ड्रोन की मदद से हथियारों का जखीरा अमृतसर के पास उतारा है. पंजाब पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार पाकिस्तान ने ड्रोन की मदद से आठ से ज्यादा बार हथियार भेजे गए हैं. 
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
