यह ख़बर 28 मार्च, 2011 को प्रकाशित हुई थी

2008 के मुकाबले देशभर में 295 बाघों का इजाफा

खास बातें

  • 2008 के मुकाबले देशभर में बाघों की तादाद में 295 बाघों का इज़ाफा हुआ है। फिलहाल देश में बाघों की संख्या 1706 बताई गई है।
New Delhi:

2008 के मुकाबले देशभर में बाघों की तादाद में 295 बाघों का इज़ाफा हुआ है। फिलहाल देश में बाघों की संख्या 1706 बताई गई है जबकि 2008 में यह संख्या 1411 थी। रिपोर्ट के मुताबिक दक्षिण भारत में बाघों की संख्या देश के दूसरे हिस्सों से अधिक है। नार्थ−ईस्ट में बाघों की संख्या 148 है। सुंदरवन में 70, शिवालिक में 353 मध्य−पूर्व भारत में 610 और पश्चिम भारत में 534 बाघ हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com