विज्ञापन
This Article is From Aug 13, 2023

तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आकर बुरी तरह जख्मी हुआ टाइगर, IFS अधिकारी ने वीडियो शेयर कर कही ये बात

19 सेकंड के इस वीडियो में तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से बुरी तरह से जख्मी हुए एक टाइगर को देखा जा सकता है. इस वीडियो को IFS ऑफिसर परवीन कासवान ने शेयर किया है.

तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आकर बुरी तरह जख्मी हुआ टाइगर, IFS अधिकारी ने वीडियो शेयर कर कही ये बात
सड़क पर जख्मी बैठा टाइगर.

Tiger Accident Video: अक्सर खाने की तलाश में जंगली जानवर सड़कों पर या फिर रिहायशी इलाकों तक पहुंच जाते हैं. वहीं कई बार कुछ लोग तेज रफ्तार में गाड़ी चलाते हुए जंगलों के बीच मौजूद सड़कों से गुजरते नजर आते हैं, जिसका खामियाजा कई बार जंगल के जानवरों को भुगतना पड़ जाता है. यही वजह है कि, जंगली इलाकों और वाइल्ड लाइफ सैंक्चुअरी से गुजरते समय लोगों को धीमी गति से यात्रा करने की सलाह दी जाती है, बावजूद इसके कुछ लोग अपनी मनमानी चलाते हुए जंगल के जानवरों को तकलीफ पहुंचा ही देते हैं. हाल में एक ऐसा ही वीडियो सामने आ रहा है, जिसमें एक टाइगर तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से बुरी तरह से जख्मी होता नजर आ रहा है.

वायरल हो रहा यह वीडियो महाराष्ट्र (Maharashtra) के भंडारा (Bhandara) में स्थित नागझिरा सेंचुरी का बताया जा रहा है, जिसमें एक तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से एक बाघ बुरी तरह जख्मी होता नजर आ रहा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस वीडियो को भारतीय वन सेवा (आईएफएस) अधिकारी परवीन कासवान ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. वीडियो में टाइगर को सड़क पर दर्द से तड़पते देखा जा सकता है, जो वीडियो के आखिर में खुद को किसी तरह जंगल की ओर घसीटते ले जाता है. 

यहां देखें वीडियो

वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'प्रिय मित्रों, वन्यजीव आवासों में रास्ते का पहला अधिकार वन्यजीवों का है, इसलिए हमेशा सुरक्षित और धीमी गति से यात्रा करें. यह बाघ नागजीरा में एक वाहन से टकरा गया.' महज 19 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 3 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वीडियो देख चुके लोग इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'वन्यजीव हमारे अत्यंत सम्मान और सुरक्षा के पात्र हैं. आइए, उनकी सुरक्षा और भलाई सुनिश्चित करने के लिए वन्यजीवों के आवासों में सावधानी से गाड़ी चलाना याद रखें.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'यह हृदयविदारक है.'


ये भी देखें- बड़ी पर्दे पर 'गदर-2' की 'OMG-2' से टक्कर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Tiger Viral Video, Tiger, Tiger Accident Video, Maharashtra, Wild Animals, Animals, Bhandara, नागझिरा सेंचुरी, IFS Officer, IFS Officer Parveen Kaswan, टाइगर, टाइगर का हमला, टाइगर पर हमला, टाइगर को कुचला, गाड़ी ने टाइगर को मारी टक्कर, कार ने टाइगर को मारी टक्कर, बाघ, गाड़ी ने बाघ को मारी टक्कर, वाइल्ड लाइफ एनिमल, Trending Video, Viral Video, बाघ वायरल वीडियो, महाराष्ट्र, ट्रेंडिंग वीडियो, वायरल वीडियो, Nagzira Sanctuary, Tiger Video
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com