जाकिर नाइक की फाइल तस्वीर
नई दिल्ली:
ढाका हमले में शामिल तीन आतंकी जो मारे गए थे, वो जाकिर नाइक के प्रशंसक थे. यह बात गृह राज्य मंत्री हंसराज अहीर ने राज्यसभा को एक प्रश्न के लिखित जवाब में बताया. गृह राज्य मंत्री ने जाकिर नाइक के एनजीओ इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन की संदिग्ध गतिविधियों की भी बात बताई.
उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने मंगलवार को जाकिर नाइक के एनजीओ पर पांच साल के लिए प्रतिबंध लगाने का फैसला किया. इससे पहले जाकिर के एनजीओ पर विदेश से चंदा लेने पर रोक लगाई गई थी.
सूत्रों के मुताबिक एनजीओ के पिछले जवाब से गृह मंत्रालय संतुष्ट नहीं था, इसीलिए जाकिर नाइक के एनजीओ की फंडिग पहले ही रोक दी गई थी. जाकिर नाइक इस वक्त मलेशिया में रह रहे हैं.
इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन उस समय मुश्किल में आ गई थी, जब बांग्लादेश में हुए हमले में शामिल एक आतंकी ने डॉ जाकिर नाइक के भाषण से प्रेरित होने की बात कही थी.
उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने मंगलवार को जाकिर नाइक के एनजीओ पर पांच साल के लिए प्रतिबंध लगाने का फैसला किया. इससे पहले जाकिर के एनजीओ पर विदेश से चंदा लेने पर रोक लगाई गई थी.
सूत्रों के मुताबिक एनजीओ के पिछले जवाब से गृह मंत्रालय संतुष्ट नहीं था, इसीलिए जाकिर नाइक के एनजीओ की फंडिग पहले ही रोक दी गई थी. जाकिर नाइक इस वक्त मलेशिया में रह रहे हैं.
इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन उस समय मुश्किल में आ गई थी, जब बांग्लादेश में हुए हमले में शामिल एक आतंकी ने डॉ जाकिर नाइक के भाषण से प्रेरित होने की बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं