गुजरात के राजकोट (Rajkot) जिले में कोरोना अस्पताल (Covid Hospital) में आग लगने की घटना सामने आई है. राजकोट के कोविड अस्पताल के आईसीयू में गुरुवार देर रात आग (Fire) लगने से पांच मरीज़ों की मौत होने की खबर आ रही है. रिपोर्टों में कहा गया है कि अस्पताल में भर्ती 30 अन्य कोरोनावायरस (Coronavirus) मरीज़ों को बचा लिया गया है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी (Vijay Rupani) ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं. बता दें कि, इससे पहले अहमदाबाद के एक कोविड अस्पताल में आग की घटना सामने आई थी.
राजकोट के मवडी इलाके में उदय शिवानंद अस्पताल में रात करीब एक बजे आग लग गई है. आग के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है.
समाचार एजेंसी पीटीआई ने फायर ब्रिगेड के एक अधिकारी के हवाले से कहा, "आग लगने की सूचना मिलने के बाद हम घटनास्थल पर पहुंचे और 30 मरीज़ों को बचाया गया है. तीन मरीज़ों की आईसीयू के अंदर मौत हो गई है." उन्होंने कहा कि बचाए गए मरीज़ों को दूसरे कोविड-19 अस्पताल में शिफ्ट किया गया है.
बता दें कि अगस्त में गुजरात में इसी तरह की एक घटना सामने आई थी. अहमदाबाद में एक अस्पताल में आग लगने के बाद 8 COVID-19 मरीज़ों की मौत हो गई थी.
(एएनआई और पीटीआई के इनपुट के साथ)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं