विज्ञापन
This Article is From Nov 03, 2016

रथ यात्रा पर निकले अखिलेश यादव ने कहा : यूपी में काम की बदौलत फिर बनेगी सपा की सरकार

रथ यात्रा पर निकले अखिलेश यादव ने कहा : यूपी में काम की बदौलत फिर बनेगी सपा की सरकार
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गुरुवार को कहा कि यूपी को विकास के पथ पर ले जाने और जनता की भलाई के लिए पिछले करीब चार वर्षों के दौरान सरकार ने कई ऐतिहासिक काम किए हैं. इन्हीं की बदौलत प्रदेश में एक बार फिर सपा की सरकार बनेगी.

अखिलेश ने लखनऊ स्थित लॉ मार्टिनियर ग्राउंड में जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा, 'सरकार ने पिछले चार वर्षों में कई काम किए हैं. आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे, लखनऊ मेट्रो, समाजवादी पेंशन, लैपटप वितरण सहित कई योजनाएं चलाई गई हैं, जिसका सीधा लाभ जनता को मिला है.'

मुख्यमंत्री ने कहा कि सपा की सरकार ने शहरों को गांवों से जोड़ने का काम किया है. जिला मुख्यालयों को भी गांवों से जोड़ने का काम किया गया है. जनता को भरपूर बिजली मुहैया कराई जा रही है. समाजवादी पेंशन योजना के तहत 55 लाख लोग लाभान्वित हो रहे हैं.

अखिलेश ने इस दौरान कार्यकर्ताओं से कहा कि रथयात्रा को सफल बनाने के साथ ही पांच नवंबर को पार्टी के रजत जयंती समारोह को भी सफल बनाना है. अखिलेश ने पाकिस्तान के साथ लगने वाली सीमा पर जारी तनाव और दिल्ली में मंगलवार को 'वन रैंक वन पेंशन' (ओआरओपी) लागू करने की कथित मांग को लेकर एक पूर्व सैनिक द्वारा की गई खुदकुशी को लेकर केंद्र सरकार को निशाना बनाते हुए कहा कि सीमा पर हर रोज जवान शहीद हो रहे हैं तो पूर्व सैनिक भी आत्महत्या कर रहे हैं. इस बारे में केंद्र सरकार को गंभीरता से सोचना होगा.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
उत्तर प्रदेश, अखिलेश यादव, रथ यात्रा, यूपी विधानसभा चुनाव 2017, विधानसभाचुनाव2017, Uttar Pradesh, Akhilesh Yadav, Rath Yatra, UP Assembly Polls 2017, AssemblyPolls2017
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com