सोशल मीडिया पर गृह मंत्रालय से जुड़ी हर हरकत पर नजर रखेगी 'तीसरी आंख'

सोशल मीडिया पर गृह मंत्रालय से जुड़ी हर हरकत पर नजर रखेगी 'तीसरी आंख'

प्रतीकात्मक फोटो.

नई दिल्ली:

केंद्रीय गृह मंत्रालय का 'ट्विटर सेवा सेल' मंत्रालय की तीसरी आंख बन गया है. वह आंख जो सोशल मीडिया पर गृह मंत्रालय से जुड़ी हर हरकत पर नजर रखेगी.

कई ट्वीट्स में गृह मंत्रालय या फिर उससे जुड़ी यूनिट्स के बारे में कई बातें हर रोज लिखी जाती हैं. अब यह सेल इस सबको मॉनिटर करेगा.

यही नहीं कई लोग अपनी मुश्किलें @HMOIndia पर भी लिखते हैं लेकिन कई बार उनकी सुनवाई नहीं हो पाती. एक सीनियर अफसर ने एनडीटीवी को बताया "अब यह सेल सभी ऐसे ट्वीट्स को अलग-अलग कर जो भी उससे जुड़ी शाखा होगी उन तक भेजेगा."  

तो अब अगर आपको पुलिस से शिकायत हो या फिर आपकी केंद्र सरकार में कहीं सुनवाई नहीं हो रही हो तो आप अपनी शिकायत ट्विटर पर लिख सकते हैं. उसकी तुरंत सुनवाई होगी.

उत्तर प्रदेश की पुलिस यह एप काफी समय से इस्तेमाल कर  रही है. केंद्र सरकार में ट्विटर सेवा सेल इससे पहले वणिज्य मंत्रालय, विदेश मंत्रालय और रेल मंत्रालय में चल रही हैं.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com