विज्ञापन
This Article is From Jun 19, 2016

पीएम मोदी बोले- योग दिवस की ऐसी प्रतिक्रिया की उम्मीद नहीं की थी

पीएम मोदी बोले- योग दिवस की ऐसी प्रतिक्रिया की उम्मीद नहीं की थी
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (रविवार) योग को एक शारीरिक अभ्यास से कहीं ज्यादा बताते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाए जाने की अपनी अपील पर उन्होंने विश्वभर से ‘इतने भारी उत्साह’ की उम्मीद नहीं की थी। उनकी इस अपील के बाद संयुक्त राष्ट्र ने पिछले साल 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस घोषित कर दिया था। मंगलवार को दूसरा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस
मंगलवार को दूसरा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाए जाने से पहले एक वीडियो संदेश में पीएम मोदी ने कहा कि जब सितंबर 2014 में मैंने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने से जुड़ा नजरिया संयुक्त राष्ट्र महासभा में पेश किया था, तब मैंने भी उम्मीद नहीं की थी कि इस अवसर के लिए दुनिया के कोने-कोने से इतना भारी उत्साह दर्शाया जाएगा।

पीएम मोदी ने कहा कि पिछले साल और अब एक बार फिर लोगों का सहयोग और भागीदारी इस प्राचीन विधा को पोषित करने और बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता को निभाता है और योग के ‘वसुधव कुटुंबकम’ की आदर्श अभिव्यक्ति होने की पुष्टि करता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पीएम मोदी, योग दिवस, प्रतिक्रिया, PM Modi, Yoga Day, Reaction
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com