नई दिल्ली:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (रविवार) योग को एक शारीरिक अभ्यास से कहीं ज्यादा बताते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाए जाने की अपनी अपील पर उन्होंने विश्वभर से ‘इतने भारी उत्साह’ की उम्मीद नहीं की थी। उनकी इस अपील के बाद संयुक्त राष्ट्र ने पिछले साल 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस घोषित कर दिया था।
मंगलवार को दूसरा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाए जाने से पहले एक वीडियो संदेश में पीएम मोदी ने कहा कि जब सितंबर 2014 में मैंने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने से जुड़ा नजरिया संयुक्त राष्ट्र महासभा में पेश किया था, तब मैंने भी उम्मीद नहीं की थी कि इस अवसर के लिए दुनिया के कोने-कोने से इतना भारी उत्साह दर्शाया जाएगा।
पीएम मोदी ने कहा कि पिछले साल और अब एक बार फिर लोगों का सहयोग और भागीदारी इस प्राचीन विधा को पोषित करने और बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता को निभाता है और योग के ‘वसुधव कुटुंबकम’ की आदर्श अभिव्यक्ति होने की पुष्टि करता है।
मंगलवार को दूसरा अंतरराष्ट्रीय योग दिवसAs #IDY2016 approaches, sharing a few thoughts on Yoga & the enthusiasm towards International Day of Yoga.https://t.co/orL3gaGFNh
— Narendra Modi (@narendramodi) June 19, 2016
मंगलवार को दूसरा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाए जाने से पहले एक वीडियो संदेश में पीएम मोदी ने कहा कि जब सितंबर 2014 में मैंने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने से जुड़ा नजरिया संयुक्त राष्ट्र महासभा में पेश किया था, तब मैंने भी उम्मीद नहीं की थी कि इस अवसर के लिए दुनिया के कोने-कोने से इतना भारी उत्साह दर्शाया जाएगा।
पीएम मोदी ने कहा कि पिछले साल और अब एक बार फिर लोगों का सहयोग और भागीदारी इस प्राचीन विधा को पोषित करने और बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता को निभाता है और योग के ‘वसुधव कुटुंबकम’ की आदर्श अभिव्यक्ति होने की पुष्टि करता है।