
प्रतीकात्मक फोटो.
कश्मीर में आतंकियों ने आज शाम को सवा सात बजे दो प्रवासी नागरिकों को गोली मार दी. घायलों को गंभीर हालत में पुलवामा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें से एक की हालत नाजुक बताई जा रही है.
आतंकियों ने पठानकोट के रहने वाले पोल्ट्री वाहन के ड्राइवर और कंडक्टर को देर शाम पुलवामा के नौपोरा में गोली मार दी. दोनों की पहचान पठानकोट के सुरेंद्र और धीरज के तौर पर की गई है. सुरेंद्र की छाती में गोलियां लगी हैं और उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे श्रीनगर के एसएचएमएस अस्पताल भेजा गया है.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
पुलवामा जिला अस्पताल के मेडिकल सुप्रिंटेंडेंट डॉ बीएस तुल्लाह के मुताबिक धीरज को पैरों में गोलियां लगी हैं. इस हमले के बाद सुरक्षाबल मौके पर पहुंच गए और इलाके की घेराबंदी करके आतंकियों की तलाश शुरू कर दी है.