उधमपुर हमले के दोनों आतंकी भारतीय जमीं पर ही पहली बार मिले थे : सूत्र

उधमपुर हमले के दोनों आतंकी भारतीय जमीं पर ही पहली बार मिले थे : सूत्र

पकड़ा गया जिंदा आतंकी नावेद (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में बीएसएफ की गाड़ी पर किए गए आतंकी हमले में दो जवानों की हत्या करने वाले मामले में जिंदा पकड़े गए आतंकी नावेद से पूछताछ जारी है।

सुरक्षा एजिंसियों की पूछताच में यह पता चला है कि उधमपुर में हमलावर आतंकी अलग-अलग रास्तों से भारतीय सीमा में घुसे थे।

सूत्र बता रहे हैं कि जांच में यह पता चला है कि दोनों आतंकवादी अलग-अलग गुटों में आए थे।

जिंदा पकड़े गए आतंकी नावेद ने तंगमर्ग इलाके से घुसपैठ की थी। सूत्र बता रहे हैं कि नावेद ने जानकारी दी है कि वह मारे गए आतंकी को पहले नहीं जानता था। वह दोनों एक-दूसरे को पहले नहीं जानते थे। न ही उन्हें इसके बारे में पहले कोई सूचना दी गई थी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

नावेद का दावा है कि उसने डेढ़ महीने पहले भारतीय सीमा में घुसपैठ की थी। नावेद का कहना है कि मोमिन से वह बारामूला में मिला था।