नाचिन गांव में स्थित बीएसएफ शिविर को आतंकियों ने निशाना बनाया
                                                                                                                        
                                        
                                        
                                                                                श्रीनगर: 
                                        जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में आतंकवादियों ने शुक्रवार को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक शिविर पर हमला किया जिसमें तीन जवान घायल हो गए. इस हमले के बाद दोनों ओर से गोलीबारी शुरू हो गई.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि करनाह इलाके के नाचिन गांव में स्थित बीएसएफ के शिविर को आतंकवादियों ने निशाना बनाया. उन्होंने कहा कि शुरुआती गोलीबारी में बीएसएफ के तीन कर्मी घायल हो गए तथा उनको हवाई मार्ग से श्रीनगर स्थित सेना के अस्पताल में ले जाया जा रहा है.
गोलीबारी जारी है तथा आतंकवादियों पर काबू करने के लिए और सुरक्षा बलों को मौके पर भेजा गया है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
                                                                        
                                    
                                एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि करनाह इलाके के नाचिन गांव में स्थित बीएसएफ के शिविर को आतंकवादियों ने निशाना बनाया. उन्होंने कहा कि शुरुआती गोलीबारी में बीएसएफ के तीन कर्मी घायल हो गए तथा उनको हवाई मार्ग से श्रीनगर स्थित सेना के अस्पताल में ले जाया जा रहा है.
गोलीबारी जारी है तथा आतंकवादियों पर काबू करने के लिए और सुरक्षा बलों को मौके पर भेजा गया है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
                                        जम्मू-कश्मीर, कुपवाड़ा, बीएसएफ के कैंप पर हमला, सीमा सुरक्षा बल, आतंकी हमला, Jammu Kashmir, Kupwada, Attack On BSF Camp, Border Security Force, BSF, Terror Attack