विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Mar 03, 2011

तेलंगाना मसले पर लोकसभा में हंगामा

Read Time: 2 mins
नई दिल्ली: पृथक तेलंगाना राज्य के गठन की मांग को लेकर गुरुवार को लोकसभा में दिनभर हंगामा होता रहा, जिसकी वजह से कोई कामकाज नहीं हो सका और लोकसभाध्यक्ष मीरा कुमार को सदन की कार्यवाही पहले छह बार और फिर दिनभर के लिए स्थगित कर पड़ी। तेलंगाना को लेकर शोर-शराबा करने वालों में सिर्फ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) और विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्य ही नहीं थे, बल्कि आंध्र प्रदेश में तेलंगाना क्षेत्र के कुछ कांग्रेसी सदस्यों ने भी उनके सुर में सुर मिलाते हुए अलग राज्य के गठन की मांग की। गुरुवार पूर्वाह्न् 11 बजे जैसे ही लोकसभा की कार्यवाही शुरू हुई, टीआरएस सदस्य के. चंद्रशेखर राव और एम. विजया शांति अलग तेलंगाना राज्य की मांग को लेकर नारे लगाते हुए अध्यक्ष के आसन के सामने जा खड़े हुए। तत्काल उन्हें भाजपा सदस्यों का भी समर्थन मिल गया। इसके बाद तेलंगाना क्षेत्र के कुछ कांग्रेस सदस्य भी उनके समर्थन में आ गए। लेकिन तेलुगू देशम (तेदेपा) के सदस्यों ने उनका विरोध किया और अपनी सीटों पर खड़े होकर सदन में 'संयुक्त आंध्र प्रदेश' लिखा बैनर दिखा दिया। अध्यक्ष के बार-बार कहने के बावजूद जब वे शांत नहीं हुए तो उन्होंने सदन की कार्यवाही कुछ देर के लिए स्थगित कर दी। जैसे ही सदन की कार्यवाही फिर शुरू हुई, सांसदों ने फिर हंगामा शुरू कर दिया। ऐसे में सदन की कार्यवाही दोबारा स्थगित करनी पड़ी। इस तरह दिनभर छह बार सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। इसके बाद 3.15 बजे  लोकसभा की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई। राज्यसभा में भी तेलंगाना को लेकर खूब हंगामा हुआ। वहां प्रश्नकाल दो बार स्थगित करना पड़ा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
नौकरी का वादा कर महिला से ठगे 39 लाख रुपये, केस दर्ज
तेलंगाना मसले पर लोकसभा में हंगामा
NDTV के इंटरव्यू में कही PM मोदी की बात हुई सच, सैम पित्रोदा फिर बनाए गए कांग्रेस के ओवरसीज अध्यक्ष
Next Article
NDTV के इंटरव्यू में कही PM मोदी की बात हुई सच, सैम पित्रोदा फिर बनाए गए कांग्रेस के ओवरसीज अध्यक्ष
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;