विज्ञापन
This Article is From Feb 04, 2013

पुणे : एनसीसी कैंप में बच्चे के सिर में गोली लगी

पुणे : एनसीसी कैंप में बच्चे के सिर में गोली लगी
पुणे: पुणे में एनसीसी कैंप में दुर्घटनावश चली गोली से घायल 13 वर्षीय छात्र पराग इनाले की हालत गंभीर बनी हुई है। वह फिलहाल जीवन रक्षक प्रणाली पर है।

गौरतलब है कि पराग लॉयोला स्कूल के उन 45 बच्चों में शामिल था, जो फायरिंग अभ्यास के लिए गए थे।

हालांकि प्रशिक्षक ने बच्चों को समझाया था कि फायरिंग के दौरान बच्चे लेट जाएं, लेकिन जैसे ही 0.22 राइफल से फायर किया गया, वह खड़ा हो गया और उसके गोली उसके सिर में जा लगी।

पराग के पिता पुणे महानगर पालिका में इंजीनियर हैं। उनके दो बेटे हैं, जिनमें पराग छोटा है। उधर, अभी एनसीसी से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पराग इनाले, पुणे, एनसीसी कैंप, छात्र को गोली लगी, लोयोला इंग्लिश स्कूल, Loyola English School, NCC Camp, Parag Inale, Pune
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com