विज्ञापन
This Article is From Mar 25, 2021

तमिलनाडु: चुनावी मैदान में उतरे टी सर्वनन ने किया हेलीकॉप्‍टर, एक करोड़ रु, तीन मंजिला घर और चांद की यात्रा का वादा..

सर्वनन अपने बुजुर्ग माता-पिता के साथ रहते हैं. सर्वनन की अभी शादी नहीं हुई है. वे कहते हैं कि नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए उन्‍होंने 20 हजार रुपये की राशि ब्‍याज पर उधार ली है.

तमिलनाडु: चुनावी मैदान में उतरे टी सर्वनन ने किया हेलीकॉप्‍टर, एक करोड़ रु, तीन मंजिला घर और चांद की यात्रा का वादा..
Tamil Nadu polls 2021: मदुराई दक्षिण विधानसभा सीट से सर्वनन चुनाव लड़ रहे हैं
चेन्‍नई:

Tamil Nadu Assembly Elections 2021: तमिलनाडु में एक उम्‍मीदवार ने चुनाव जीतने के लिए वोटरों से लंबे-चौड़े वादे किए है. इस प्रत्‍याशी ने चुनाव जीतने की स्थिति में एक मिनी हेलीकॉप्‍टर, हर घर में सालभर में एक करोड़ रुपये की राशि, शादी के लिए सोने की ज्‍वैलरी और तीन मंजिला घर बनाने का वादा किया है. यही नहीं, चांद की यात्रा (Trip to the moon) भी टी.सर्वनन (Thulam Saravanan) के चुनावी वादों में शामिल हैं. सर्वनन निर्दलीय उम्‍मीदवार हैं और मदुराई दक्षिण विधानसभा सीट (Madurai South constituency) से चुनाव लड़ रहे हैं, जहां 6 अप्रैल को वोटिंग होगी. उनका घोषणा पत्र और चुनावी वादे इस समय हर कहीं चर्चा का विषय बने हुए हैं. मदुराई दक्षिण विधानसभा सीट से सर्वनन के अलावा 13 और उम्‍मीदवार चुनावी मैदान में हैं. 

"तो बरमूडा पहन लो...": बंगाल BJP अध्यक्ष ने ममता बनर्जी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की

पत्रकारिता से सियासत में 'उतरे' 33 साल के सर्वनन कहते हैं, 'इसके पीछे मेरा उद्देश्‍य लोगों के बीच राजनीतिक पार्टियों के मुफ्त चीजें देने के वादों को लेकर जागरूक करना है. मैं चाहता हूं कि वे अच्‍छे उम्‍मीदवार को चुनें जो साधारण और विनम्र हों.' दूसरे शब्‍दों में कहें तो नेताओं की ओर से किए जाने वाले लंबे-चौड़े वादों को ''हाईलाइट'' करने के लिए सर्वनन अपने वोटरों को ऐसे वादे कर रहे हैं. उनका चुनाव चिह्न डस्‍टबिन है और संदेश है-यदि आप ऐसे झूठे वादों पर भरोसा कर रहे है जो कभी पूरे नहीं होने वाले है तो मतलब साफ है कि आप अपने वोट डस्‍टबिन में फेंक रहे हैं.सर्वनन महिलाओं पर से काम का बोझ कम करने के लिए रोबोट का वादा कर रहे हैं. यही नहीं, वे हर परिवार के लिए नाव, अपने विधानसभा क्षेत्र को ठंडा करने के लिए 300 फुट ऊंचा बर्फ का कृत्रिम पहाड़, एक स्‍पेस रिसर्च सेंटर और रॉकेट लांच पैड का भी वादा कर रहे हैं.

"भ्रष्ट समूहों को ध्वस्त करना मेरा मकसद": तमिलनाडु विधानसभा चुनाव पर बोले कमल हासन

गरीब परिवार के सर्वनन अपने बुजुर्ग माता-पिता के साथ रहते हैं. सर्वनन की अभी शादी नहीं हुई है. वे कहते हैं कि नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए उन्‍होंने 20 हजार रुपये की राशि ब्‍याज पर उधार ली है. सर्वनन कहते हैं कि राजनीतिक पार्टियों ने राजनीति को धन कमाने का धंधा बना दिया है और लोगों के कल्‍याण की वे उपेक्षा कर रहे हैं. वे कहते हैं कि सत्‍ता में रहते हुए वे रोजगान उपलब्‍ध कराने, साफ हवा, नदियों को जोड़ने और खेती को बढ़ावा देने के लिए काम नहीं करते. चुनाव के दौरान वे लोगों से लुभावने वादे करते हैं और धनबल पर जीत हासिल करने की कोशिश करते हैं. इन लोगों ने राजनीति को दूषित कर दिया है.   

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com