विज्ञापन
This Article is From Jan 08, 2022

चेन्नई के तीन सरकारी अस्पतालों में 50 से ज्यादा डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी निकले कोविड पॉजिटिव

शहर के बीच में स्थित किलपौक मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पिछले एक सप्ताह में कम से कम 12 डॉक्टरों को कोविड पॉजिटिव पाया गया है. पिछले महीने शहर के राजीव गांधी मेडिकल हॉस्पिटल में भी 50 स्वास्थ्यकर्मी कोविड पॉजिटिव पाए गए थे.

चेन्नई के तीन सरकारी अस्पतालों में 50 से ज्यादा डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी निकले कोविड पॉजिटिव
सरकार ती तरफ से कहा गया है कि सभी संक्रमित डॉक्टरों की हालत स्थिर है.
चेन्नई:

तमिलनाडु (Tamil Nadu) की राजधानी चेन्नई (Chennai) के तीन बड़े सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों में 50 से ज्यादा डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मचारी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं. उत्तरी चेन्नई के स्टेनली मेडिकल कॉलेज में ऊटी और कूर्ग की यात्रा पर गए कम से कम 30 मेडिकल छात्रों को कोरोनावायरस परीक्षण में संक्रमित पाया गया है. इसी कॉलेज कैंपस में दो पोस्ट ग्रेजुएट डॉक्टर और सात नर्स समेत 14 अन्य स्टाफ सदस्य भी संक्रमित हुए हैं.

स्टेनली कॉलेज के एक मेडिकल छात्र विरुधागिरी ने कहा, "हम सभी क्वारंटीन में हैं और अलग-थलग हैं. सभी सुरक्षित हैं. हमारे सभी संपर्कों की भी पहचान कर ली गई है और अगर वे पॉजिटिव हैं तो उन्हें भी आइसोलेट कर दिया जाएगा."

शहर के बीच में स्थित किलपौक मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पिछले एक सप्ताह में कम से कम 12 डॉक्टरों को कोविड पॉजिटिव पाया गया है. पिछले महीने शहर के राजीव गांधी मेडिकल हॉस्पिटल में भी 50 स्वास्थ्यकर्मी कोविड पॉजिटिव पाए गए थे.

दक्षिण भारत में भी कोरोना में तेज उछाल, कर्नाटक केरल और तमिलनाडु में बड़ा इजाफा

तमिलनाडु के स्वास्थ्य सचिव डॉ जे राधाकृष्णन ने कहा, "सबसे महत्वपूर्ण और चिंताजनक बात यह है कि राजीव गांधी सरकारी चिकित्सा अस्पताल में जब एक मधुमेह रोगी का पैर के अल्सर के लिए ऑपरेशन किया गया था, तो उसे एस जीन ड्रॉप आउट (S gene drop out) पाया गया. इसके बाद 7 अंडरग्रैज्यूएट मेडिकल रेजिडेन्ट्स, सात नर्सिंग छात्र, तीन नर्स और कई कर्मचारी भी पॉजिटिव पाए गए थे. कुल 42 लोगों में एस जीन ड्रॉप आउट थे."

बता दें कि कोविड के परीक्षण में RT-PCR विधि वायरस की उपस्थिति की पुष्टि करता है, जबकि जीनोम सिक्वेंसिंग वायरस के अंदर स्पाइक (एस) जैसे कोरोनावायरस में विशिष्ट जीन का पता लगाती है. ओमिक्रॉन के मामले में, चूंकि एस जीन भारी रूप से उत्परिवर्तित होता है, इसलिए कुछ प्राइमरों से एस जीन की अनुपस्थिति का संकेत मिलता है (जिसे एस जीन ड्रॉप आउट कहा जाता है). 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com