विज्ञापन
This Article is From Jan 02, 2022

दक्षिण भारत में भी कोरोना में तेज उछाल, कर्नाटक केरल और तमिलनाडु में बड़ा इजाफा

कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल में कोरोना के कुल नए मामले 4500 से भी ज्यादा हो गए हैं. इन राज्यों में ओमिक्रॉन के नए केस भी सामने आए हैं.कर्नाटक में रविवार को 1187 नए मामले  दर्ज किए गए हैं.

दक्षिण भारत में भी कोरोना में तेज उछाल, कर्नाटक केरल और तमिलनाडु में बड़ा इजाफा
केरल कर्नाटक औऱ तमिलनाडु में कोरोना के केस में आया उछाल
नई दिल्ली:

दिल्ली, महाराष्ट्र ही नहीं देश के दक्षिण भारतीय राज्यो में भी कोरोना के मामलों में तेज उछाल देखने को मिल रहा है.कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल में कोरोना के कुल नए मामले 4500 से भी ज्यादा हो गए हैं. इन राज्यों में ओमिक्रॉन के नए केस भी सामने आए हैं.कर्नाटक में रविवार को 1187 नए मामले  दर्ज किए गए हैं. इनमें से 923 बेंगलुरु में मिले हैं. पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में छह मरीजों की मौत हुई है. जबकि 275 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली है. कर्नाटक में रविवार को ओमिक्रॉन के केस भी बढ़ रहे हैं. केरल में रविवार को 2802 नए कोविड-19 मरीज मिले हैं, जबकि 12 मरीजों की मौत हुई है. इस दौरान 2606 मरीज कोरोनावायरस की महामारी से उबरे हैं.

केरल में एक्टिव केस की संख्या 19,180 हो गई है. जबकि कुल मृतकों की तादाद 48,113 तक पहुंच गई है. केरल सरकार ने कहा है कि केंद्र सरकार की गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए 66 मौतों का आंकड़ा कोविड डेथ में जोड़ा गया है. केरल में ओमिक्रॉन के 45 नए मरीज मिले हैं और कुल तादाद 152 हो गई है. इनमें से 9 अत्यधिक जोखिम वाले देशों से आए हैं. जबकि 32 कम जोखिम वाले देशों से ताल्लुक रखते हैं. चार अन्य दूसरों के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं.

तमिलनाडु  में कोरोना के 1594 नए मरीज मिले हैं. इसमें से चेन्नई में सर्वाधिक 776 और चेंगलपेट में 146 केस मिले हैं. जबकि इस दौरान 6 मरीजों की मौत हुई है. इससे कुल मृतकों की संख्या 36790 हो गई है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 624 मरीज उबरे हैं. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, कुल सक्रिय मरीजों की तादाद 9304 तक पहुंच गई है. जबकि कुल मामले 27.51 लाख हो गए हैं. तमिलनाडु में पिछले 24 घंटे के दौरान एक लाख से ज्यादा कोविड टेस्ट किए गए हैं. राज्य के 15 जिलो में कोविड के नए 10 से भी कम हैं. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com