देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत ( General Bipin Rawat) भले ही अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनकी बातें आज भी सेना के जवानों का हौसला बढ़ा रही हैं. दिल्ली इंडिया गेट के पास विजय पर्व का आयोजन किया जा रहा है. इस आयोजन को लेकर जनरल बिपिन रावत ने हादसे से पहले 7 दिसंबर को एक वीडियो मैसेज रिकॉर्ड किया गया था, जो अब सामने आया है. इस मैसेज में रावत साल 1971 की लड़ाई में शहीद होने वाले जवानों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
जनरल रावत और अन्य जवानों की मौत पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने वाला गिरफ्तार
वह कहते हैं 'स्वर्णिम विजय पर्व' के अवसर पर मैं भारतीय सेना के सभी बहादुर जवानों को हार्दिक बधाई देता हूं. भारतीय सेना की 1971 की लड़ाई में जीत की 50 वीं वर्षगाठ को हम विजय पर्व के तौर पर मना रहे हैं. मैं इस पावन पर्व पर सशस्त्र सेना के वीर जवानों को याद करते हुए उनके बलिदान पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. 12 से 14 दिसंबर तक इंडिया गेट पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. यह बड़े सौभाग्य की बात है कि विजय पर्व अमर जवान ज्योति के लौ की छावों में आयोजित किया जा रहा है, जो कि हमारे वीर शहीदों की याद में स्थापित की गई थी. हम सभी देशवासियों को इस विजय पर्व के जश्न में सम्मिलित होने के लिए आमंत्रित करते हैं. अपनी सेनाओं पर है गर्व, आओ मिलकर मनाए विजय पर्व. जय हिंद.' बता दें कि इस वीडियो मैसेज को स्वर्णिम विजय पर्व पर प्ले किया गया.
#WATCH Late CDS General Bipin Rawat's pre-recorded message played at an event on the occasion 'Swarnim Vijay Parv' inaugurated today at India Gate lawns in Delhi. This message was recorded on December 7.
— ANI (@ANI) December 12, 2021
(Source: Indian Army) pic.twitter.com/trWYx7ogSy
'जनरल बिपिन रावत को रोल मॉडल के रूप में करें फॉलो', IMA पासिंग आउट परेड में बोले राष्ट्रपति
दिल्ली में 'स्वर्णिम विजय पर्व' का उद्घाटन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया . समारोह में रक्षा मंत्री ने कहा कि आज हम सभी इंडिया गेट पर 1971 के भारत पाकिस्तान युद्ध में मिली जीत पर इस पर्व को मनाने के लिए जुटे हुए हैं. भारत ने बांग्लादेश में लोकतंत्र की स्थापना में योगदान दिया है.
India has contributed to the establishment of democracy in Bangladesh. Today we are very happy that in the last 50 years Bangladesh has progressed on the path of development: Defence Minister Rajnath Singh speaking at inaugural ceremony of ‘Swarnim Vijay Parv' in Delhi pic.twitter.com/7mLM4pZFro
— ANI (@ANI) December 12, 2021
आज हम बहुत खुश हैं कि पिछले 50 वर्षों में बांग्लादेश विकास के पथ पर आगे बढ़ा है. यह पर्व भारतीय सेनाओं की उस शानदार जीत के उपलक्ष्य में है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं