विज्ञापन
This Article is From Dec 09, 2021

सलमान खान ने जनरल बिपिन रावत के निधन पर किया ट्वीट, शोक जताते हुए कहा- हमने...

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने जनरल बिपिन रावत के निधन पर ट्वीट किया है.

सलमान खान ने जनरल बिपिन रावत के निधन पर किया ट्वीट, शोक जताते हुए कहा- हमने...
सलमान खान ने बिपिन रावत के निधन पर किया ट्वीट
नई दिल्ली:

चीफ ऑफ डिफेंस स्‍टाफ, जनरल बिपिन रावत (CDS Gen Bipin Rawat) का एक हेलीकॉप्‍टर दुर्घटना में निधन हो गया है. जनरल रावत अपनी पत्‍नी के अलावा 14 भारतीय वायुसेना (IAF) के लोगों के साथ हेलीकॉप्टर में सवार थे. हेलीकॉप्टर आज दोपहर तमिलनाडु के नीलगिरि जिले में दुर्घटनाग्रस्‍त हुआ है. Mi सीरीज का हेलीकॉप्‍टर सुलुर (Sulur) आर्मी बेस से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद नीलगिरि में दुर्घटनाग्रस्‍त हो गया. इस हादसे में 13 लोगों की मौत हुई है, जबकि 1 का बुरी तरह झुलसने के बाद इलाज चल रहा है. इस दुखद घटना पर सलमान खान ने भी थोड़ी देर पहले एक ट्वीट किया है.

सलमान खान ने जनरल बिपिन रावत के निधन पर अपने ट्वीट में लिखा है, “इस दुखद दुर्घटना के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ जिसमें हमने जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और सशस्त्र बलों के अन्य कर्मियों को खो दिया. मेरी संवेदनाएं, मेरी प्रार्थनाएं उनके परिवारों के साथ हैं”. 

इसके अलावा विवेक ओबेरॉय, कबीर बेदी और सोफी चौधरी जैसे बॉलीवुड सेलेब्स ने भी जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया है. विवेक ओबेरॉय ने अपने ट्वीट में लिखा है, “जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत के निधन के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ. सर, मातृभूमि की 4 दशकों की निस्वार्थ सेवा के लिए हम आपको सलाम करते हैं. मैं भारत के सबसे बेहतरीन सैनिकों में से एक को खोने के शोक में देश के साथ हूं. #RIP #ओमशांति”.

वहीं, एक्ट्रेस सोफी चौधरी ने ट्विटर पर दुख जताते हुए ‘Deepest condolences' लिखा है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com