विज्ञापन
This Article is From Mar 04, 2011

पीएम के बयान से संतुष्ट हैं सुषमा, भाजपा नहीं...

नई दिल्ली: केंद्रीय सतर्कता आयुक्त (सीवीसी) मामले में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह द्वारा जिम्मेदारी लेने पर भारतीय जनता पार्टी की तरफ से अलग-अलग बयान आ रहे हैं। जहां लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने कहा कि यह मामला अब खत्म मान लेना चाहिए वहीं पार्टी ने कहा कि उन्हें संसद में जवाब देना चाहिए। सुषमा स्वराज ने माइक्रो ब्लागिंग वेबसाइट ट्विटर पर लिखा, मै सीवीसी की नियुक्ति पर प्रधानमंत्री द्वारा जिम्मेदारी लेने की प्रशंसा करती हूं जिसे उच्चतम न्यायालय ने रद्द कर दिया है। मैं समझती हूं कि यह पर्याप्त है। इस मामले को अब यही छोड़कर हमें आगे बढ़ना चाहिए। इससे पहले, जम्मू-कश्मीर के दौरे पर गए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि वह थॉमस की नियुक्ति की जिम्मेदारी को स्वीकार करते हैं जिसे उच्चतम न्यायालय ने अवैध करार दिया है। प्रधानमंत्री ने कहा, मैं उच्चतम न्यायालय के फैसले का सम्मान करता हूं। यह इस बात को सुनिश्चित करने के लिए जरूरी है कि ऐसी चीजें दोबारा नहीं हो। यह एक ऐसा प्रश्न नहीं है जो गठबंधन मजबूरियों से जुड़ा है। सुषमा स्वराज जहां सुलह के मूड में हैं वही पार्टी के प्रवक्ता रवि शंकर प्रसाद ने कहा, हम संसद में प्रधानमंत्री के योजनाबद्ध बयान की प्रतीक्षा करेंगे। जिम्मेदारी लेने की केवल एक आकस्मिक टिप्पणी पर्याप्त नहीं है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पीएम, बयान, संतुष्ट, सुषमा, भाजपा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com