विज्ञापन
This Article is From Nov 11, 2013

संप्रग शासन में ही पेश होगा तेलंगाना विधेयक : शिंदे

संप्रग शासन में ही पेश होगा तेलंगाना विधेयक : शिंदे
नई दिल्ली:

केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने सोमवार को कहा कि पृथक तेलंगाना राज्य गठित करने के लिए विधेयक वर्तमान संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार के शासनकाल में ही संसद में पेश किया जाएगा।

शिंदे ने यह भी कहा कि हालांकि वह इस बात को लेकर आश्वत नहीं हैं कि संसद में यह विधेयक पारित हो पाएगा या नहीं।

आंध्र प्रदेश को विभाजित कर पृथक तेलंगाना राज्य गठित करने को लेकर केंद्र सरकार ने कार्रवाई तेज कर दी है, तथा इसी माह के आखिर तक इससे संबंधित मसौदा विधेयक के आंध्र विधानसभा भेज दिए जाने की उम्मीद है।

इस बीच सोमवार को सीमांध्र (रायलसीमा एवं आंध्र क्षेत्र) वासियों के साथ न्याय की मांग लेकर सीमांध्र के केंद्रीय मंत्रियों ने दिल्ली में प्रधानमंत्री से मुलाकात की।

प्रधानमंत्री से मिलने के बाद वाणिज्य राज्यमंत्री डी. पुरंदेश्वरी ने पत्रकारों को बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री को सीमांध्रवासियों की भावनाओं से अवगत कराया और बताया कि किस तरह उनके साथ न्याय सुनिश्चित किया जा सकता है। उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री ने उन्हें आश्वस्त किया कि क्षेत्र के लोगों के साथ न्याय किया जाएगा।

पुरंदेश्वरी ने कहा, "उन्होंने (प्रधानमंत्री) ध्यान से हमारी बातें सुनीं। उनसे मिलने के बाद हमें इस बात का विश्वास हो गया है कि सीमांध्र के साथ न्याय किया जाएगा।"

पुरंदेश्वरी ने आगे कहा, "हमने प्रधानमंत्री से हैदराबाद को लेकर सीमांध्र के लोगों की उम्मीदों से और शिक्षा एवं रोजगार के संदर्भ में अपने बच्चों के भविष्य को लेकर उनके मन में पनपी चिंताओं, तथा जल के बंटवारे से जुड़े मुद्दों से भी अवगत कराया।"

शिंदे सोमवार को मासिक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि अगले वर्ष होने वाले आम चुनाव से पहले ही तेलंगाना पर विधेयक लोकसभा में पेश किया जाएगा। विधेयक के शीतकालीन सत्र में पेश किए जाने के सवाल पर शिंदे ने कोई टिप्पणी नहीं की।

शिंद ने कहा, "विधेयक अवश्य पेश किया जाएगा, और हमारा शासनकाल समाप्त होने से पहले ही पेश किया जाएगा।" उन्होंने कहा कि मंत्रियों का समूह (जीओएम) इस मुद्दे के विभिन्न पहलुओं का विश्लेषण कर रहा है, जिसमें पानी के बंटवारा एवं शिक्षा जैसे मुद्दे शामिल हैं।

आंध्र के विभाजन पर राज्य के मुख्यमंत्री एन. किरन कुमार रेड्डी का रुख पूछे जाने पर शिंदे ने कहा कि रेड्डी ने उनसे मुलाकात नहीं की है।

सोमवार को प्रधानमंत्री से मुलाकात करने वाले मंत्रियों में पुरंदेश्वरी के अलावा पल्लम राजू, के. चिरंजीवी, जेडी सीलम और के. सूर्यप्रकाश भी शामिल थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सुशील कुमार शिंदे, तेलंगाना विवाद, Sushil Kumar Shinde, Telangana