विज्ञापन
This Article is From Aug 28, 2020

रिया चक्रवर्ती के इंटरव्यू के बाद सुशांत की बहन का हमला- 'मीडिया के सामने आने की हिम्मत...'

रिया ने इस इंटरव्यू में आरोप लगाया था कि सुशांत का परिवार उनकी डिप्रेशन के खिलाफ लड़ाई में उनके साथ खड़ा नहीं था. इसपर श्वेता सिंह ने एक साथ कई ट्वीट करते हुए कहा कि 'सुशांत का परिवार हमेशा उनके साथ मजबूती के साथ खड़ा था.'

रिया चक्रवर्ती के इंटरव्यू के बाद सुशांत की बहन का हमला- 'मीडिया के सामने आने की हिम्मत...'
रिया चक्रवर्ती के इंटरव्यू के बाद श्वेता सिंह कीर्ति का जवाबी हमला. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की बहन श्वेता सिंह कीर्ति (Shweta Singh Kirti ने शुक्रवार को उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) पर फिर हमला बोला है. रिया चक्रवर्ती ने गुरुवार को NDTV को एक इंटरव्यू दिया था, जिसके बाद श्वेता सिंह का यह हमला आया है. रिया ने इस इंटरव्यू में आरोप लगाया था कि सुशांत का परिवार उनकी डिप्रेशन के खिलाफ लड़ाई में उनके साथ खड़ा नहीं था. इसपर श्वेता सिंह ने एक साथ कई ट्वीट करते हुए कहा कि 'सुशांत का परिवार हमेशा उनके साथ मजबूती के साथ खड़ा था.' उन्होंने #Godiswithus #JusticeForSushantSinghRajput और #ArrestRheaNow जैसे हैशटैग इस्तेमाल करते हुए कहा कि रिया की हिम्मत है कि वो 'मीडिया के सामने आकर उनके भाई के खिलाफ ऐसी बातें कर रही हैं.'

श्वेता सिंह ने आरोप लगाए कि रिया चक्रवर्ती ने मीडिया का इस्तेमाल करके और उनपर ड्रग्स के इस्तेमाल का आरोप लगाकर उनके भाई की इमेज खराब करने की कोशिश की है. उन्होंने रिया पर सुशांत को 'ड्रग देने, बंद रखने और दूसरों से अलग-थलग' कर देने के आरोप फिर दोहराए. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि रिया ने सुशांत सिंह को चंडीगढ़ में अपने परिवार के साथ ज्यादा वक्त बिताने से रोका था और वापस मुंबई जाने पर मजबूर किया था.

श्वेता सिंह ने लिखा, 'जनवरी में भाई ने रानी दी से मदद मांगी थी. उसे ड्रग दिया गया था और वो अकेला था. इसके कुछ वक्त बाद ही वो चंडीगढ़ आया था, जहां रिया ने उन्हें दो-तीन दिनों के भीतर 25 कॉल किए. उसे बुलाने की ऐसी भी क्या जल्दी थी?' उन्होंने दावा किया कि वो सुशांत की सेहत की बात सुनकर अमेरिका से भारत आईं लेकिन रिया की कॉल बार-बार आने के चलते सुशांत पहले ही मुंबई जा चुके थे.

उन्होंने कहा कि 'मैं सोचती हूं कि काश भाई उस लड़की से कभी मिला ही नहीं होता. किसी को उसकी बिना सहमति के ड्रग देना और फिर उसे बताना कि वो मानसिक रूप से ठीक नहीं है और फिर उसे साइकाइट्रिस्ट के पास ले जाना...ये कैसा मैनिपुलेशन है?'

Video: सुशांत की मौत की खबर सुनते ही मैं पूरी तरह से टूट गई : रिया चक्रवर्ती

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com