विज्ञापन
This Article is From Aug 30, 2020

NCB की जांच में दावा: जिस पैडलर्स से ड्रग्स लेती थीं रिया वो डार्कनेट करता था इस्तेमाल

सुशांत सिंह राजपूत की मौत (Shusant Singh Rajput Death Case) की जांच कर रहीं एजेंसियां रोज नए नए दावे कर रही हैं.

NCB की जांच में दावा: जिस पैडलर्स से ड्रग्स लेती थीं रिया वो डार्कनेट करता था इस्तेमाल
सुशांत की मौत (Sushant Rajput Death Case) के Darknet कनेक्शन की जांच कर रही है NCB
नई दिल्ली:

सुशांत सिंह राजपूत की मौत (Shusant Singh Rajput Death Case) की जांच कर रहीं एजेंसियां रोज नए नए दावे कर रही हैं. बॉलीवुड एक्टर की मौत के डार्कनेट कनेक्शन (Darknet) की जांच कर रही NCB (नारकोटिक्‍स कंट्रोल ब्‍यूरो ) के हाथ एक अहम जानकारी आई है. NCB का दावा है कि रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) जिस पैडलर्स से ड्रग्स लेती थी, वह डार्कनेट के ज़रिए विदेशों से ड्रग्स मांगता था. बता दें कि रिया चक्रवर्ती के कुछ व्हाट्सएप चैट सामने आए हैं जहां ड्रग्स खरीदने की चर्चा सामने आई थी. 

सुशांत मामले को लेकर बॉलीवुड डायरेक्टर ने किया ट्वीट, लिखा- 'रिया तो मोहरा हैं मुंबई पुलिस और महाराष्ट्र सरकार तो...'

वहीं दूसरी तरफ मामले की जांच कर रही CBI आज लगातार तीसरे दिन रिया से पूछताछ कर रही है.  CBI ने उनसे शुक्रवार को करीब 10 घंटे और शनिवार को 7 घंटे पूछताछ की थी. मुंबई के DRDO स्थित गेस्ट हाउस में यह पूछताछ की गई थी. जांच एजेंसी की टीम इसी गेस्ट हाउस में ठहरी है.

सुशांत सिंह राजपूत को न्याय दिलाने के लिए बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने की लोगों से ये अपील, बोलीं- सच्चाई...

क्या है डार्कनेट 
डार्कनेट को जुर्म की दुनिया का सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म माना जाता है. इस प्लेटफॉर्म पर  ड्रग्स, कॉन्ट्रैक्ट किलिंग समेत किसी भी वारदात के लिए सामान मिलता है. दुनिया मे सिर्फ 4 % लोग ही इंटरनेट के स्पेस का इस्तेमाल  करते है, 94 % स्पेस डार्कनेट या डीप डार्कनेट में इस्तेमाल होता है. डार्कनेट के जरिये फेक आईडी तैयार करके किसी भी तरह ने जुर्म के टूल्स को मंगाया जा सकता है. आईडी फ़र्ज़ी होने की वजह से आरोपी तक पहुंचना बेहद मुश्किल होता है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com