Symbolic Image
सूरत:
एक दर्दनाक घटना में शुक्रवार को सूरत में एक डेढ़ साल की बच्ची को करीब पांच आवारा कुत्तों ने मार डाला।
पुलिस ने बताया कि शहर के सलाबातपुरा इलाके के पास रिंग रोड पर एक निर्माणाधीन इमारत में पायल ताडवी को पांच आवारा कुत्तों ने मार डाला।
उस वक्त उसके माता पिता निर्माण स्थल पर काम कर रहे थे। बच्ची खेल रही थी कि तभी पांच कुत्ते उसे खींचकर ले गए और बुरी तरह काट खाया।
चीख सुनकर मां बाप पहुंचे तो बेटी खून में लथपथ पड़ी थी। उसे सूरत सिविल अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।
पुलिस ने बताया कि शहर के सलाबातपुरा इलाके के पास रिंग रोड पर एक निर्माणाधीन इमारत में पायल ताडवी को पांच आवारा कुत्तों ने मार डाला।
उस वक्त उसके माता पिता निर्माण स्थल पर काम कर रहे थे। बच्ची खेल रही थी कि तभी पांच कुत्ते उसे खींचकर ले गए और बुरी तरह काट खाया।
चीख सुनकर मां बाप पहुंचे तो बेटी खून में लथपथ पड़ी थी। उसे सूरत सिविल अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
कुत्तों की शिकार मासूम, पांच कुत्तों का लड़की पर हमला, कुत्ते के काटने से लड़की की मौत, Dog Bite Case, 5 Dogs Attack A Girl, Surat Dogs Bites Case, सूरत सिविल अस्पताल, Surat Civil Hospital