
सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल के शारदा चिटफंड घोटाले की सीबीआई जांच के आदेश दिए हैं। राज्य की ममता बनर्जी सरकार इस घोटाले की सीबीआई जांच के खिलाफ थी।
सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई जांच का आदेश देते हुए कहा कि यह घोटाला 10 हजार करोड़ रुपये का है और 25 लाख लोग इससे प्रभावित हैं। निवेशकों में भरोसा पैदा करने के लिए हम यह केस सीबीआई के हवाले कर रहे हैं। पश्चिम बंगाल, असम, त्रिपुरा और ओडिशा में दर्ज सारे मामले सीबीआई को सौंपे जाएंगे। कोर्ट ने यह भी कहा कि पैसा कहां गया और इसके पीछे की साजिश की जांच ठीक से होनी चाहिए। अब तक जो जांच हुई है, उसमें ज्यादा कामयाबी नहीं मिली है।
पिछले साल अप्रैल में सामने आए इस घोटाले में पश्चिम बंगाल, ओडिशा, त्रिपुरा, झारखंड और असम के लाखों लोगों के करोड़ों रुपये डूब गए थे। कोलकाता आधारित इस चिटफंड कंपनी का संचालन सुदीप्तो सेन कर रहे थे, जो अब जेल में हैं।
तृणमूल कांग्रेस के कई नेताओं पर इस घोटाले से फायदा पहुंचने का आरोप लगाया गया। मौजूदा चुनावी माहौल में बीजेपी और कांग्रेस द्वारा इस घोटाले को लेकर लगातार ममता बनर्जी पर हमले होते रहे हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं