विज्ञापन
This Article is From Aug 10, 2018

शेल्टर होम में गड़बड़ी पर सुप्रीम कोर्ट की बिहार और यूपी सरकार को फटकार

सुप्रीम कोर्ट ने शेल्टर होम की जानकारी केंद्र सरकार को भी न देने पर यूपी सरकार और बिहार सरकार को लताड़ा

शेल्टर होम में गड़बड़ी पर सुप्रीम कोर्ट की बिहार और यूपी सरकार को फटकार
सुप्रीम कोर्ट.
नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने यूपी के प्रतापगढ़ के शेल्टर होम में गड़बड़ी के मामले में नाराजगी जताई है. कोर्ट ने शेल्टर होम की जानकारी केंद्र सरकार को भी न देने पर यूपी सरकार और बिहार सरकार को जमकर फटकार लगाई. 

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि देश में क्या हो रहा है? कोर्ट ने केंद्र सरकार से पूछा कि इस पर कैसे रोक लगाई जाए?  केंद्र सरकार ने कहा कि शेल्टर होम को लेकर यूपी और बिहार ने अभी तक सारे रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं करवाए हैं. 

यह भी पढ़ें : बाल गृहों के सोशल आडिट का विरोध करने वाले राज्यों में यूपी और बिहार भी शामिल

सुप्रीम कोर्ट ने तंज कसते हुए कहा कि हम समझ सकते हैं कि दोनों राज्य क्यों जानकारी छुपा रहे हैं, क्योंकि जिन राज्यों में इस प्रकार की घटना हो रही है वे डेटा कैसे दे सकते हैं. सुप्रीम ने केंद्र सरकार से देश भर के सारे शेल्टर होम की जानकारी मांगी.  

VIDEO : बिहार की मंत्री का त्याग-पत्र

सुप्रीम कोर्ट 21 अगस्त को मामले में अगली सुनवाई करेगा. दरअसल सुप्रीम कोर्ट अनाथालयों के हालात को लेकर दाखिल जनहित याचिका पर सुनवाई कर रहा है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: