फाइल फोटो
नई दिल्ली:
सुनंदा पुष्कर मर्डर केस में दिल्ली पुलिस तीन गवाहों का लाई डिटेक्शन टेस्ट करना चाहती है। इसके लिए पुलिस ने कोर्ट में एक आवेदन दिया है, जिसमें कहा है कि ये गवाह कुछ चीज़ों पर चुप्पी साधे हुए हैं या कुछ छिपा रहे हैं।
जिन तीन गवाहों पर पुलिस लाई डिटेक्शन टेस्ट करना चाहती है। उनमें सुनंदा पुष्कर के पति शशि थरूर का ड्राइवर, उनके घर काम करने वाला और थरूर का एक क़रीबी दोस्त हैं। इन लोगों को 20 मई को पेश होने के लिए समन दिया गया है।
गौरतलब है कि कांग्रेस के नेता और पूर्व विदेशमंत्री शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर दिल्ली के होटल लीला में मृत पाई गई थीं।
जिन तीन गवाहों पर पुलिस लाई डिटेक्शन टेस्ट करना चाहती है। उनमें सुनंदा पुष्कर के पति शशि थरूर का ड्राइवर, उनके घर काम करने वाला और थरूर का एक क़रीबी दोस्त हैं। इन लोगों को 20 मई को पेश होने के लिए समन दिया गया है।
गौरतलब है कि कांग्रेस के नेता और पूर्व विदेशमंत्री शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर दिल्ली के होटल लीला में मृत पाई गई थीं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सुनंदा पुष्कर, सुनंदा पुष्कर की मौत, सुनंदा पुष्कर की हत्या, दिल्ली पुलिस, Sunanda Death Case, Sunanda Pushkar, Sunanda Pushkar Murder Case