दिल्ली ट्रैफिक पुलिस सोशल मीडिया के ज़रिए लोगों को रोड सेफ्टी के बारे में बताते रहती है. अभी हाल ही में दिल्ली पुलिस ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक शख्स तेज़ गति से बाइक चला रहा है. रोड पर वो ख़तरनाक स्टंट कर रहा है. इसी क्रम में उस शख्स का बैलेंस बिगड़ जाता है और वो रोड पर धड़ाम से गिर जाता है. ख़ैर कहिए कि युवक ने हेलमेट पहन रखा था नहीं तो कोई अनहोनी हो जाती. 36 सेकंड का यह वीडियो चर्चा का विषय बन गया है. दिल्ली पुलिस ने इसे शेयर करते हुए एक कैप्शन भी लिखा है. जिसमें उन्होंने लिखा- रोड पर नहीं चलेगी तेरी मर्जी. ऐसे स्टंट करोगे तो जोड़ने के लिए नहीं मिलेगा कोई दर्ज़ी.
देखें वीडियो
Road par nahi chalegi TUMHARI MARZI,
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) August 3, 2022
Aise stunts karoge toh jodne ke liye bhi nahi milega KOI DARZI!#SpeedKills #RoadSafety pic.twitter.com/RFF7MR26Ao
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक शख्स स्टंट करते हुए अपनी बाइक को रोड पर चला रहा है. इस शख्स की बाइक बहुत ही तेज़ रफ्तार में है. बैलेंस बिगड़ने के कारण शख्स अचानक से सड़क पर गिर जाता है. हेलमेट के कारण जान बच गई नहीं तो कोई अनहोनी हो जाती है. दिल्ली पुलिस ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लोगों से अपील की है कि सड़क पर वाहन चलाते समय सावधानी बरतें नहीं तो गलत हो सकता है. आपकी जान भी जा सकती है.
यह वीडियो कहां कहा है इसके बारे में दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कोई जानकारी नहीं दी है. दरअसल, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस का उद्देश्य इस वीडियो क्लिप के माध्यम से लोगों में यातायात के नियमों को लेकर जागरूकता पैदा करना है. इस वीडियो के कैप्शन में दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लिखा- रोड पर नहीं चलेगी तुम्हारी मर्जी, ऐसे ही स्टंट्स करोगे तो जोड़ने के लिए भी नहीं मिलेगा कोई दर्जी. वीडियो के अंत में एक एक फोटो फ्रेम पर हार चढ़ाकर दिल्ली पुलिस ने यह बताने की भी कोशिश की है कि तेज गति से वाहन चलाना जानलेवा हो सकता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं