दिल्ली पुलिस आयुक्त बीएस बस्सी ने बुधवार को कहा कि सुनंदा पुष्कर हत्या मामले में उनके पति व कांग्रेस नेता शशि थरूर से गुरुवार को एक बार फिर पूछताछ होगी।
बस्सी ने कहा, "सुनंदा के बेटे व अन्य लोगों से पूछताछ के बाद हमें थरूर से एक बार फिर पूछताछ करने की जरूरत है। उन्हें कल विशेष जांच दल (एसआईटी) के समक्ष पेश होने के लिए कहा गया है।"
बस्सी ने हालांकि इस बात का खुलासा नहीं किया कि कल किस समय थरूर से पूछताछ होगी।
इससे पहले, 19 जनवरी को थरूर से दक्षिण दिल्ली के वसंत विहार थाने में पूछताछ हुई थी।
बीते 1 जनवरी को मामले की प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस ने मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया था।
उल्लेखनीय है कि 17 जनवरी, 2014 को सुनंदा पुष्कर राष्ट्रीय राजधानी के एक होटल में मृत पाई गई थीं।
इस मामले में 1 जनवरी, 2015 को हत्या का एक मामला दर्ज किया गया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं