विज्ञापन
This Article is From Oct 22, 2014

भारत ने सुखोई 30 की उड़ान रोकी, सुरक्षा पड़ताल जारी

नई दिल्ली:

भारत ने पुणे के नजदीक हुए विमान हादसे के बाद अपने समूचे सुखोई..30 बेड़े की उड़ान रोक दी है और प्रत्येक विमान की गहन तकनीकी जांच पड़ताल की जा रही है।

दोहरे इंजन वाला करीब 200 सुखोई 30 विमानों का बेड़ा तभी उड़ान भर पाएगा जब तकनीकी समीक्षा में उसे हरी झंडी दिखाई जाएगी।

भारतीय वायुसेना के प्रवक्ता विंग कमांउर सिमरनपाल सिंह बिर्दी ने कहा, पुणे में हाल में हुई दुर्घटना के बाद बेड़े की उड़ान रोक दी गई है और इसकी गहन तकनीकी जांच की जा रही है। यह गहन पड़ताल के बाद ही उड़ान भर पाएगा। उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि बल किन तकनीकी पहलुओं को देख रहा है।

देश के पास मौजूद लड़ाकू विमानों के बेड़े का लगभग एक तिहाई हिस्सा सुखोई..30 लड़ाकू विमानों का है। पिछले हफ्ते एक सुखोई-30 एमकेआई पुणे के नजदीक दुर्घटनाग्रस्त हो गया था और प्रारंभिक जांच में पता चला कि यह हादसा मानवीय त्रुटि के चलते नहीं, बल्कि फ्लाई-बाई तार प्रणाली में समस्या के चलते हुआ था।

भारतीय वायु सेना ने प्रेस को जारी एक बयान में पायलटों विंग कमांडर एस मुंजे और फ्लाइंग अफसर अनूप सिंह की भूमिका पर अंगुली उठायी थी।

उन्होंने कहा, एसयू 30 एमकेआई विमान दुर्घटना की जांच की जा रही है। हादसे के असल कारण के बारे में जानने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी चल रही है। संयोगवश दो पायलटों में से एक पूर्व में हुए एक सुखोई-30 हादसे से भी संबद्ध है।

वर्ष 2009 से यह पांचवां सुखोई..30 एमकेआई हादसा है और बेड़े को पूर्व में कम से कम दो बार उड़ान भरने से रोका जा चुका है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सुखोई, सुखोई विमान, सुखोई विमान की उड़ान पर रोक, सुखोई एमकेआई, Sukhoi, Sukhoi 30MKI, Sukhoi Flying Holdup
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com