कोलकाता:
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एसएफआई नेता सुदीप्तो गुप्ता की मौत पर संगठन की ओर से किए जा रहे विरोध प्रदर्शनों पर सवाल खड़ा करते हुए गुरुवार को कहा कि यह एक दुर्घटना थी। वहीं छात्र नेता की हिरासत में पिटाई से मौत होने संबंधी आरोपों के बीच कोलकाता पुलिस ने मीडिया से संयम बरतने को कहा।
22 वर्षीय सुदीप्तो गुप्ता की मौत को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी रहने के बीच उनके पिता प्रणब गुप्ता और माकपा इस बात पर कायम रहे कि गुप्ता की मौत दुर्घटना नहीं थी बल्कि उसकी कथित तौर पर हत्या कर दी गई। माकपा ने मामले में न्यायिक जांच की मांग की है वहीं पीड़ित के परिवार ने सीबीआई जांच की मांग की है।
माकपा की छात्र इकाई एसएफआई के सदस्यों ने छात्र हड़ताल करते हुए कोलकाता और राज्य के अन्य हिस्सों में व्यस्त सड़कों पर जाम लगाया। यह जाम पूर्वाह्न 11 बजे 15 मिनट के लिए रहा। पुलिस सूत्रों ने बताया कि जाम शांतिपूर्ण रहा।
माकपा ने उपनगरीय इलाकों गरिया और टॉलीगंज में 12 घंटे की आम हड़ताल का आह्वान किया है। गुप्ता अपने स्कूली और कालेज के दिनों में वहीं रहते थे और पढ़ाई करते थे।
ममता ने एसएफआई द्वारा छात्र हड़ताल पर कहा, ‘‘क्यों? किस उद्देश्य से?’’ उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम से यह बात सामने आएगी कि यह एक दुर्घटना है। ‘‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है। यह पुलिस उत्पीड़न नहीं।’’ ममता जानेमाने पाश्र्व गायक मन्ना डे को बेंगलूर स्थित उनके आवास पर पश्चिम बंगाल का प्रतिष्ठित ‘विशेष संगीत महासम्मान’ प्रदान करने के लिए एक दिन के दौरे पर आयी थीं। वह बेंगलुरु में संवाददाताओं के सवालों का जवाब दे रही थीं।
प्रारंभिक रिपोर्टों में संकेत दिया गया है कि गुप्ता की मौत सिर पर चोट लगने से हुई जबकि कोलकाता पुलिस ने आज मीडिया से अनुरोध किया कि वह किसी नतीजे पर नहीं पहुंचे क्योंकि जांच अभी जारी है। संयुक्त पुलिस आयुक्त (मुख्यालय) जावेद शमीम ने कोलकाता में संवाददाताओं से कहा, ‘‘मीडिया से हमारी अपील है कि वे निष्कर्ष नहीं निकाले क्योंकि जिस तरह से घटना को पेश किया जा रहा है, वह ठीक नहीं है। हमने व्यापक जांच शुरू की है और फोरेंसिक दल ने घटनास्थल का दौरा किया है।’’
यह पूछे जाने पर कि क्या मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस बयान का असर जांच पर पड़ेगा कि गुप्ता की मौत लैंप पोस्ट से टकरा जाने की वजह से हुई, इस पर शमीम ने कहा, ‘‘यह क्यों होगा? मैं भी प्रारंभिक जांच रिपोर्ट के आधार पर यही बात कह रहा हूं।’’
शमीम ने कहा कि जांच की शुरुआत के साथ ही सभी पहलुओं पर गौर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक अटाप्सी रिपोर्ट में कहा गया है कि किसी भारी चीज से टकराने के बाद सिर में चोट लगने से मौत हुई।
22 वर्षीय सुदीप्तो गुप्ता की मौत को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी रहने के बीच उनके पिता प्रणब गुप्ता और माकपा इस बात पर कायम रहे कि गुप्ता की मौत दुर्घटना नहीं थी बल्कि उसकी कथित तौर पर हत्या कर दी गई। माकपा ने मामले में न्यायिक जांच की मांग की है वहीं पीड़ित के परिवार ने सीबीआई जांच की मांग की है।
माकपा की छात्र इकाई एसएफआई के सदस्यों ने छात्र हड़ताल करते हुए कोलकाता और राज्य के अन्य हिस्सों में व्यस्त सड़कों पर जाम लगाया। यह जाम पूर्वाह्न 11 बजे 15 मिनट के लिए रहा। पुलिस सूत्रों ने बताया कि जाम शांतिपूर्ण रहा।
माकपा ने उपनगरीय इलाकों गरिया और टॉलीगंज में 12 घंटे की आम हड़ताल का आह्वान किया है। गुप्ता अपने स्कूली और कालेज के दिनों में वहीं रहते थे और पढ़ाई करते थे।
ममता ने एसएफआई द्वारा छात्र हड़ताल पर कहा, ‘‘क्यों? किस उद्देश्य से?’’ उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम से यह बात सामने आएगी कि यह एक दुर्घटना है। ‘‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है। यह पुलिस उत्पीड़न नहीं।’’ ममता जानेमाने पाश्र्व गायक मन्ना डे को बेंगलूर स्थित उनके आवास पर पश्चिम बंगाल का प्रतिष्ठित ‘विशेष संगीत महासम्मान’ प्रदान करने के लिए एक दिन के दौरे पर आयी थीं। वह बेंगलुरु में संवाददाताओं के सवालों का जवाब दे रही थीं।
प्रारंभिक रिपोर्टों में संकेत दिया गया है कि गुप्ता की मौत सिर पर चोट लगने से हुई जबकि कोलकाता पुलिस ने आज मीडिया से अनुरोध किया कि वह किसी नतीजे पर नहीं पहुंचे क्योंकि जांच अभी जारी है। संयुक्त पुलिस आयुक्त (मुख्यालय) जावेद शमीम ने कोलकाता में संवाददाताओं से कहा, ‘‘मीडिया से हमारी अपील है कि वे निष्कर्ष नहीं निकाले क्योंकि जिस तरह से घटना को पेश किया जा रहा है, वह ठीक नहीं है। हमने व्यापक जांच शुरू की है और फोरेंसिक दल ने घटनास्थल का दौरा किया है।’’
यह पूछे जाने पर कि क्या मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस बयान का असर जांच पर पड़ेगा कि गुप्ता की मौत लैंप पोस्ट से टकरा जाने की वजह से हुई, इस पर शमीम ने कहा, ‘‘यह क्यों होगा? मैं भी प्रारंभिक जांच रिपोर्ट के आधार पर यही बात कह रहा हूं।’’
शमीम ने कहा कि जांच की शुरुआत के साथ ही सभी पहलुओं पर गौर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक अटाप्सी रिपोर्ट में कहा गया है कि किसी भारी चीज से टकराने के बाद सिर में चोट लगने से मौत हुई।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सीपीएम, कोलकाता, ममता बनर्जी, एसएफआई, छात्र नेता की हत्या, सुदीप्त गुप्ता, CPM, Kolkata, Left, Mamata Banerjee, SFI, Student Leader Killed, Sudipta Gupta