विज्ञापन
This Article is From Oct 06, 2015

जामनगर में रिमांड होम से रिहा हुआ पाकिस्तानी मछुआरा 'गुलाम'

जामनगर में रिमांड होम से रिहा हुआ पाकिस्तानी मछुआरा 'गुलाम'
गुलाम हुसैन (फाइल फोटो)
अहमदाबाद: 13 साल का गुलाम हुसैन आखिरकार मंगलवार को गुजरात के जामनगर ज़िले के रिमांड होम से रिहा किया गया। इस रिमांड होम में गुलाम करीब एक साल से रखा गया था।

पिछले साल फरवरी में भारत की समुद्री सीमा में मछली पकड़ते हुए गुलाम अपने पिता और अन्य मछुआरों सहित पकड़ा गया था। तभी से वो जामनगर के रिमांड होम में था।

इस साल जुलाई में ईद के मौके पर भारत और पाकिस्तान ने एक-दूसरे के साथ अच्छे रिश्तों के लिए कई मछुआरों को छोडा था। इस वक्त गुलाम के पिता जुमान जेबा भी छोड़ दिए गए थे। लेकिन उस वक्त पाकिस्तानी अधिकारीयों द्वारा गुलाम के नाम को लेकर कुछ गलतफहमी हो गई, जिससे उसकी रिहाई के कागज़ात नहीं आए। इस वजह से गुलाम की रिहाई नहीं हो पाई थी।

लेकिन गुजरात पुलिस और पाकिस्तान के मानव अधिकार कार्यकर्ताओं की कोशिशों से आखिरकार मंगलवार को उसे रिहा कर दिया गया है। गुजरात पुलिस की टीम उसे लेकर निकली है। 8 अक्टूबर की शाम टीम वाघा बोर्डर पहुंच जाएगी।

9 अक्टूबर को सुबह 11 बजे उसे पाकिस्तानी अधिकारियों को सौंप दिया जाएगा और फिर वो दोबारा अपने परिवार से मिलेगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गुलाम हुसैन, गुजरात, जामनगर, रिमांड होम, पाकिस्तानी मछुआरा, India, Pakistani Teen, Free, Jamnagar, Gulam Husain
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com