विज्ञापन
This Article is From Jan 20, 2018

सभी टैक्सियों में स्पीड गवर्नर लगाने के फैसले के खिलाफ टैक्सी चालकों की हड़ताल आज भी जारी

राज्य में कल से टैक्सी हड़ताल शुरू हुई थी और इसकी वजह से करीब 18,000 टैक्सी और 350 येलो एवं ब्लैक प्री-पैड टैक्सी आज भी सड़कों से नदारद हैं.

सभी टैक्सियों में स्पीड गवर्नर लगाने के फैसले के खिलाफ टैक्सी चालकों की हड़ताल आज भी जारी
प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली: गोवा सरकार  के आवश्यक सेवा संरक्षण अधिनियम लगाने के बावजूद भी गोवा में टैक्सी चालकों ने दूसरे दिन भी अपने वाहन सड़कों पर नहीं उतारे. उत्तर गोवा पर्यटन टैक्सी संघ के महासचिव विनायक नानोस्कर ने बताया, “ हड़ताज आज भी जारी रहेगी और राज्य में एक भी टैक्सी नहीं चलेगी. हम लोग शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे हैं. हड़ताल जारी रहेगी.” 

गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने बताई स्कूटर नहीं चलाने की असली वजह...

राज्य में कल से टैक्सी हड़ताल शुरू हुई थी और इसकी वजह से करीब 18,000 टैक्सी और 350 येलो एवं ब्लैक प्री-पैड टैक्सी आज भी सड़कों से नदारद हैं. उच्चतम न्यायालय के निर्देश के तहत राज्य सरकार ने सभी टैक्सी में स्पीड गवर्नर लगाने का कहा है, जिसका विरोध टैक्सी चालक कर रहे है.

वीडियो : गोवा में पलट गया था अमोनिया गैस से भरा टैंकर

मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर  ने टैक्सी चालकों की मांग को स्वीकार करने से मना कर दिया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com