विज्ञापन
This Article is From Mar 10, 2011

श्रीलंका का लिट्टे के शिविरों संबंधी दावा बेबुनियाद : पुलिस

चेन्नई: तमिलनाड़ु पुलिस ने गुरुवार को श्रीलंका सरकार के इस कथित दावे का खंडन कर दिया कि राज्य में लिट्टे के शिविर चल रहे हैं और कहा कि यह दावा बेबुनियाद है और वास्तविकता से परे है। पुलिस महानिदेशक लतिका सरन ने कहा, अमेरिका में बसे वी रूद्रकुमारन, नॉर्वे में मौजूद नेदियावन और विनायगम के कथित प्रशिक्षण शिविर राज्य में नहीं हैं और इस बात के कोई सबूत नहीं हैं कि उन्होंने श्रीलंका में गृह युद्ध छेड़ने और भारतीय नेताओं की हत्या करने के लिये तमिलनाड़ु में अड्डे स्थापित कर लिये हैं। तमिलनाड़ु की पुलिस प्रमुख का यह वक्तव्य उन खबरों के चलते आया है जिनमें श्रीलंका के प्रधानमंत्री डी. एम जयरत्ने के नौ मार्च को संसद में दिये गये वक्तव्य के हवाले से कहा गया है कि तमिलनाड़ु में लिट्टे के तीन गोपनीय प्रशिक्षण शिविर चल रहे हैं। लतिका ने कहा कि राज्य पुलिस की खुफिया इकाई पूरी तरह मुस्तैद है और इस तरह की जानकारी पर सतत नजर रखे हुए है। उन्होंने कहा, तटीय सुरक्षा समूह सहित राज्य पुलिस तमिलनाड़ु के तटवर्ती क्षेत्रों पर नजर रखे हुए है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
श्रीलंका, लिट्टे, पुलिस, कैंप, Srilanka, LTTE, TN
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com