Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
बताया जा रहा है कि युवकों की गाड़ी पर सपा का झंडा लगा हुआ था और इनमें से एक आरोपी आगरा जिला पंचायत का सदस्य है।
दरअसल, मथुरा में तैनात सबइंस्पेक्टर शैलेन्द्र प्रताप सिंह और उनके भाई हेड कांस्टेबल अरविंद 29 तारीख को आगरा में थे। अचानक कार में सवार चार-पांच युवक वहां से तेज रफ्तार से निकले और आगे जाकर एक युवती के साथ छेड़छाड़ करने लगे। जब सब इंस्पेक्टर ने इसका विरोध किया तो इन युवकों ने उनके साथ जमकर मारपीट की। हद तो तब हो गई जब मौके पर पहुंची पुलिस ने भी इन्हीं युवकों का पक्ष लिया और आरोपियों पर कोई कार्रवाई करने के बजाय उन्हें वहां से जाने दिया।
बताया जा रहा है कि युवकों की गाड़ी पर सपा का झंडा लगा हुआ था और इनमें से एक आरोपी आगरा जिला पंचायत का सदस्य है। इस घटना से आहत सब इंस्पेक्टर शैलेन्द्र प्रताप ने मथुरा के एसपी को अपना इस्तीफा सौंप दिया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
यूपी, यूपी सरकार, सपा कार्यकर्ता, पुलिसवालों की पिटाई, छेड़खानी का विरोध, UP, SP, SP Workers Attack On Police