यूपी के राज्यपाल राम नाइक ने कहा है कि राज्य के कैबिनेट मंत्री आजम खान के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने यह कैसे कहा कि मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन का पैसा तालिबान से आया है।
बस्ती जिले में पत्रकारों के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ये मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी है।
दरअसल, मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर आजम खान ने रामपुर में भव्य इंतजाम किए थे। आजम के विरोधियों ने यहां तक कहा कि वे सिर्फ आसमान से सितारे नहीं तोड़ पाए, बाकि हर इंतजाम उन्होंने अपने शक्ति प्रदर्शन के लिए किया। मुलायम के 14 किलोमीटर चलने के लिए लंदन से बग्घी लाई गई। उनके लिए 75 फीट का केक बनवाया गया। केक काटने के बाद ऐसी आतिशबाजी हुई, जैसी रामपुर के आसमान ने कभी नहीं देखी थी, पर जब एक पत्रकार ने कौतुहल से यह पूछा कि इस इंतजाम के लिए पैसा कहां से आया तो खान साहब भड़क गए।
उन्होंने कहा कि तालिबानी फंड है, तालिबान ने दिया है। कुछ दाऊद ने दिया है, अबू सलेम ने दिया है और बाकी वो जो आतंकवादी मर गए।
आजम खान की यह जुबान गवर्नर साहब को नागवार गुजरी, वे चाहते हैं कि उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आजम जी राज्य के महत्वपूर्ण मंत्री हैं। अपने मंत्री के व्यवहार के बारे में मुख्यमंत्री को सोचना चाहिए। मैं इसमें मेरी और से कुछ नहीं कहूंगा। मुख्यमंत्री का कतर्व्य है कि जो उन्होंने किया है, उसमें दखल देकर उचित कार्रवाई करें।
गवर्नर साहब चाहे जो कहें, लेकिन आजम खान का मानना है कि उनके जैसे गरीब लोगों ने एक रोज रामपुर में खुशी मना ली तो लोग शमशान के मुर्दों की तरह जल गए हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं