विज्ञापन
This Article is From Jun 30, 2016

6 साल बाद बांग्लादेश से लौटा सोनू, सुषमा स्वराज ने लगाया गले, माता-पिता ने कहा- शुक्रिया

6 साल बाद बांग्लादेश से लौटा सोनू, सुषमा स्वराज ने लगाया गले, माता-पिता ने कहा- शुक्रिया
सोनू ने की सुषमा स्वराज से मुलाकात...
नई दिल्ली: बांग्लादेश से छह साल बाद सोनू अपने घर लौट आया है। 6 साल पहले वह दिल्ली में अपने घर से लापता हो गया था। दिल्ली के सीमापुरी थाने में सोनू के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी, लेकिन 3 साल की लंबी खोजबीन के बाद भी उसका कोई पता नहीं चला। बाद में उसके बांग्लादेश में होने के बारे में जानकारी मिली।

सोनू एयरपोर्ट से निकलकर विदेश मंत्रालय गया जहां उसकी मुलाक़ात विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से हुई। सोनू की पहचान उसके DNA टेस्ट से हुई। सोनू के पिता ने कहा कि बेटे को वापस पाकर बहुत खुश हैं और विदेशमंत्री सुषमा स्वराज का शुक्रिया अदा करना चाहते हैं।

एक रिश्तेदार मुमताज के मुताबिक, 23 मई 2010 को घर के बाहर ही खेल रहा था कि अचानक लापता हो गया। सीमापुरी थाने में सोनू के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई, लेकिन 3 साल की लंबी खोजबीन के बाद भी सोनू का कोई सुराग नहीं मिला। मुमताज ने बताया कि सोनू के लापता होने के बाद एक महिला ने फोन किया और बच्चे के बदले फिरौती की मांग की। मुमताज के मुताबिक, सोनू का किडनैप रहीसा बेगम और उसकी बहन अकलीमा बेगम ने किया था। इन दोनों ने सोनू को बांग्लादेश ले जाकर अपने रिश्तेदारों के यहां बंधक बना दिया। फिरौती की कॉल आने के बाद सोनू को किडनैप किए जाने का मामला दर्ज किया गया था।

सोनू की कहानी
-11 साल का है सोनू
-माधुरी और महबूब सोनू के मां-पिता
-दिल्ली के सीमापुरी में घर
-6 साल पहले सोनू ग़ायब हो गया
-एक बांग्लादेशी महिला ने किया अगवा
-बांग्लादेश के शेल्टर होम में रहा सोनू
-एक बांग्लादेशी नागरिक ने की मदद
-जमाल इब्न मूसा नाम का नागरिक
-विदेश मंत्रालय भी सक्रिय हुआ
-सोनू को याद था इलाक़े का नाम
-मां से डीएनए मैच कराया गया
-गुरुवार को घर लौटा सोनू

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com